शाह अलर्ट

सहारनपुर । अपराधियों पर भारी,कोतवाली नगर प्रभारी,ई-रिक्शा चोरों पर पड़े भारी,हो गयी जेल जाने की तैयारी कोतवाली नगर प्रभारी सत्येन्द्र सिंह नागर की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने मात्र 4 घंटे मे किया,शातिर वाहन चोर गैंग का खुलासा घटना में प्रयुक्त थ्री-व्हीलर के साथ साथ दो चोरी की ई-रिक्शा एवम दो बेट्रो के साथ,दो वाहन चोर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर वाहन चोरों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई**सहारनपुर*/कोतवाली नगर प्रभारी सत्येन्द्र नागर की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने कल रात एक चैकिंग के दौरान,वाहन चोर गिरोह का मात्र 4 घंटे में किया जोरदार खुलासा,,चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक थ्री-व्हीलर,चोरी के दो ई-रिक्शा एवम दो बेट्रो के साथ किया,दो वाहन‌ चोरों को गिरफतार।आपको बता दें,कि 20 नवम्बर 2023 को केशव नगर निवासी राजेश ने अपने भाई राजकुमार की ई-रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली नगर में लिखाई थी।यह मामला जैसे ही कोतवाली नगर प्रभारी सत्येन्द्र नागर के संज्ञान में आया,तो उन्होंने एक टीम का गठन करते हुए वाहन चोरों की तलाश में लगा दी,तथा स्वम भी मय दल बल के साथ छापेमारी में जुट गये।कल रात लगभग 9,30 बजे इंस्पेक्टर सत्येन्द्र नागर को सूचना मिली,कि ई-रिक्शा चोर ढमोला नदी के पास से गुजरने वाले हैं,कोतवाली नगर प्रभारी सत्येन्द्र नागर ने अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा, उपनिरीक्षक जोगेन्द्र,हेड कांस्टेबल हरेन्द्र धामा,कांस्टेबल रोहित तोमर,कपिल एवम सजंय के साथ ढमोला नदी के पास मोर्चा सम्भाल लिया,जैसे ही यह दोनो शातिर वाहन चोर नौशाद पुत्र सादा निवासी महावीर चाय वाली गली ग्राम चकहरेटी थाना जनकपुरी एवम मौहम्मद अली पुत्र सलीम निवासी माहिपुरा थ्री-व्हीलर से यहां से निकले, पुलिस टीम ने इन्हे रूकने का इशारा किया,तो इन्होंने थ्री-व्हीलर और तेज थोड़ा लिया,जिनका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने इन दोनों वाहन चोरो को कुछ ही दूरी पर धर दबोचा,जिनकी निशानदेही पर चोरी हुए ई-रिक्शा के साथ साथ एक अन्य और चोरी का ई-रिक्शा बरामद कर लिया गया,और यही नहीं,चोरी के दो ई-रिक्शा के बेटरे भी पुलिस टीम को मिले।आपको यह भी बता दें,कि यह वही थ्री-व्हीलर है,जिसको माध्यम बनाकर यह दोनो वाहन चोर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे,पुलिस टीम ने मात्र चार घंटे में किया,इस वाहन चोरी की घटना का भंडाफोड़।पकड़े गये दोनों वाहन चोरों का चालान कर पुलिस ने जेल भेज दिया है रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *