गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 आयशर कैन्टर, 01 टाटा टियागो कार तथा अन्य प्रपत्र बरामद।
मुजफ्फरनगर। (Shah Alert)
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.06.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहनों का इन्जन व चेसिस नंबर परिवर्तित कर धोखाधड़ी से वाहन बेचने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को खामपुर रोड पर काली नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 आयशर कैन्टर, 01 टाटा टियागो कार तथा अन्य प्रपत्र बरामद किये गये । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 28.06.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर खास के जरिये सूचना मिली की 02 शातिर अभियुक्तगण जो वाहनों के इन्जन व चेसिस नंबर परिवर्तित कर धोखाधड़ी से बेचते हैं वाहन बेचने के इरादे से आने वाले हैं। सूचना पर थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा खामपुर रोड पर काली नदी के पुल के पास से 02 शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 आयशर कैन्टर, 01 टाटा टियागो कार तथा अन्य प्रपत्र बरामद किये गये । बरामद कैन्टर व कार के इन्जन नंबर व चेसिस नंबर की जांच की गयी तो वे अभियुक्तगण द्वारा परिवर्तित किये गये थे। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 284/2024 धारा 420,465,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. मौहम्मद तारिक पुत्र खलील अहमद निवासी ग्रीन ब्लू सोसाय़टी सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर, देहरादून।
2. दीपक कुमार पुत्र नैन सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मण्ड़ी, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी-
01 आयशर कैन्टर (यूपी 38 जी 9962)
01 टाटा टियागो कार (यूपी 84 एआर 3963)
01 नंबर प्लेट
01 आरसी
01 इंश्योरेन्स
01 जॉब कार्ड
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह अन्य राज्यों से ऐसे वाहन जिनके पंजीकरण की समय सीमा समाप्त होने वाली हो को सस्ती कीमत पर खरीदते हैं तथा उनके इन्जन व चेसिस नंबर परिवर्तित कर फर्जी कागजात तैयार जिनमें उनकी पंजीकरण समय सीमा बढाकर उन्हे विभिन्न स्थानों पर ऊँचे दामों में बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। साथ ही वाहनों के फर्जी कागजात तैयार धोखाधड़ी से उन वाहनों का फाईनेन्स कराकर भी अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है ।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा थाना कोतवाली नगर , मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 गजेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फनगर।
3. का0 552 अनीश थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
4. का0 629 अजय कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।