शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर चरथावल विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अरशद राणा के यहां पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर नसीमुद्दीन सिद्दीकी बदरुद्दीन कुरैशी देवरंजन नागर मुजफ्फरनगर शाह टावर राणा हाउस मेरठ रोड मीनाक्षी चौक पर हुआ जबरदस्त स्वागत सैकड़ो कांग्रेसियों ने अपने नेताओं को माला पहनकर क्या स्वागत अरशद राणा ने आने वाले सभी कार्यकर्ता में पदाधिकारी में कांग्रेसियों का दिल से शुक्रिया अदा किया।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी पूर्व मंत्री सहीदुजमा पिछड़ा के जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी प्रदेश सचिव अब्दुल्ला आरिफ अदिल प्रधान हाजी दिलशाद इलाही अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष हकीम जी मूसा भाई मोहम्मद मूसा मोहम्मद मुस्तकीम कल्लू मंशा कारी हनीफ अफसाना सेवादल वरिष्ठ नेता रिहाना मुकेश प्रधान पिछड़ा के कांग्रेस नगर अध्यक्ष समीर मलिक सोनू मलिक सतीश शेरावत पीसीसी हाजी ममनून शाह आलम जयपाल शाहिद अब्बासी नईम कुरैशी सुहेल सिद्दीकी शाह अब्दुल्ला राणा सुल्तान राणा मनन ठेकेदार गुड्डू भाई बाबू भाई वाजिद अंसारी शाहनवाज अंसारी सलीम मलिक और उनके सभी साथी रागिब भाई गुड्डू भाई भारती जी गुरु जी दिलशाद त्यागी अनित चौधरी वसीम कुरेशी शमशाद नेता मुजम्मिल भाई डॉक्टर यूनुस मलिक मास्टर जमशेद सैयद साहब सोनू भाई वारिस गौर एस गौर मोहम्मद अहमद साहिल मलिक शहजाद इमरान अंसारी इरफान मुकेश चौधरी विशु भाई और सभी साथियों से माफी चाहता हूं क्योंकि मुझे पता है बहुत साथियों के नाम छूट गए हैं।

जनपद मुजफ्फरनगर में कांग्रेस की ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ की तैयारी को लेकर कांग्रेस के सीनियर लीडर नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बृजलाल खाबरी, देवरंजन नागर ,बदरुद्दीन कुरेशी की कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी चरथावल विधानसभा अरशद राना से कांग्रेस की ‘यूपी जोड़ो की तैयारी को लेकर देर रात तक चर्चा हुई ।

काबिले जिक्र है कांग्रेस की  ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ बुधवार को सहारनपुर से शुरू होगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मां शाकुंभरी के दर्शन कर यात्रा की शुरुआत करेंगे उनके साथ प्रदेशभर के 307 नेता निरंतर बने रहेंगे। इसके अलावा संबंधित जिले के लोग भी जुड़ते जाएंगे। करीब 18 दिन चलने वाली इस यात्रा में 161 स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं होंगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ चलने वाले 307 लोगों में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक आदि शामिल हैं। इसके लिए बाकायदा संबंधित लोगों ने प्रदेश कार्यालय में नामांकन कराया। इसके लिए प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। व्यवस्था के मद्देनजर सभी से कंट्रोल रूम के जरिए सहमति ली गई। यह भी तय किया गया है कि कौन- कौन लोग किस जिले के यात्रा दौरान बढ़ेंगे।

पहला दिन- 20 दिसंबर को सहारनपुर में शाकुभरी देवी के दर्शन से यात्रा शुरू होकर कुरेशान चौक पहुंचेगी। यहां से चलकर सहारनपुर बस स्टैंड होते हुए सभास्थल पर पहुंची और वहीं विश्राम करेगी।

दूसरा दिन- 21 को सहारनपुर के असगरया मदरसा से यात्रा शुरू होकर 17 स्थानों पर सभा करते हुए गोपाली में रात्रि विश्राम करेगी।

तीसरा दिन- 22 को मुजफ्फरपुर के पुरकाजी से शुरू होकर बसेड़ा में रात्रि विश्राम।

चौथा दिन- 23 को बिजनौर के आरके फार्म से बिलाई शुगर मिल पर रात्रि विश्राम।

पांचवा दिन- 24 को बिजनौर के नगीना से धामपुर में रात्रि विश्राम।

छठवां दिन- 25 को अमरोहा के नौगवां रोड से पंचायती कला होते हुए मुरादाबाद के तुगलकाबाद होते हुए कुंदरकी में रात्रि विश्राम।

सातवां दिन- 27 को रामपुर में चार स्थानों पर जनसभा के बाद यात्रा स्थगति रहेगी। 28 को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

नौवां दिन- 29 को रामपुर के गांधी समाधि स्थल से अंबेडकर पार्क में रात्रि विश्राम।

दशवां दिन- 30 को रामपुर के शाहाबााद से सुहावा होते हुए बरेली की सीमा में प्रवेश करेगी। यहां से शिवपुरी होते हुए गुरुग्रावा में रात्रि विश्रामष

ग्यारवां दिन- 31 को बरेली के करगैना करेली से सेटेलाइट बस स्टैंड होते हुए खिरिया निजावत खाम में रात्रि विश्राम।

बारहवां दिन- एक जनवरी को शाहजहांपुर के कटरा से कपसेडा में रात्रि विश्राम।

तेरहवां दिन- दो जनवरी को शाहजहांपुर होते हुए लखीमपुर में प्रवेश करेगी।

चौदहवां दिन- तीन जनवरी को लखीमपुर के बरगदिया होते हुए गोला में रात्रि विश्राम। फिर पंद्रहवें दिन चार को लालपुर से होते हुए खीरी के शेख सराय में रात्रि विश्राम।

सोलहवां दिन- पांच जनवरी को सीतापुर के कृषक इंटर कालेज से होते हुए नेपालपुर में रात्रि विश्राम।

सत्रहवां दिन – छह जनवरी को सीतापुर के नेपालापुर से नैमिषारण्य में रात्रि विश्राम।

अट्ठरहवां दिन- सात जनवरी को सीतापुर से होते हुए इटौंजा, बीकेटी के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *