शाह अलर्ट

Shah Alert

➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमों ने किया चोरी की घटनाओं का जोरदार भंडाफोड़

➡️परचून की दुकान से सामान,नकदी,,घर का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी एवम 4 लाख 20 हजार रूपए नकद चुराने वाले 6 शातिर चोर गिरफ्तार,लाखों की नकदी,आभूषण,4 चाकू एवम परचून का सामान बरामद

➡️मण्डी आढ़ती के यहा चोरी हुए 4 लाख 20 हजार का उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने चंद ही घंटों में किया,खुलासा शत-प्रतिशत सभी नोट बरामद

➡️जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष एक वार्ता के दौरान किया गया


थाना मण्डी क्षेत्र में चोरों की बारात द्वारा तीन स्थानों पर की गई चोरियो का आज मण्डी इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह ने अपनी सहयोगी टीमों के सहयोग से जोरदार भंडाफोड़ करते हुए छह शातिर चोरों को आभूषणों लाखों की नकदी एवम अन्य सामान के साथ किया गिरफतार।

आपको बता दें,कि आजाद कालोनी निवासी रशीद अहमद ने जनवरी माह 2024 को थाना मण्डी एक लिखित तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण एवम 11000 रूपए नकद चोरी करने का आरोप लगाया था,जबकि मुल्लांपुर कदीम निवासी महावीर शर्मा ने कुछ अज्ञात चोरों पर परचून की दुकान का शटर तोड़कर 10 हजार रूपए नकद व परचून का अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए जुलाई माह में एक तहरीर थाना मण्डी में दी थी,और यही नहीं मण्डी के एक आढ़ती दिनेश नारंग उर्फ लक्की ने दो शातिर चोरों पर दुकान में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी से 4 लाख 20 हजार नकद चुराने का आरोप लगाया था।

यह चोरियो का मामला जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इन चोरियो का तत्काल खुलासे के आदेश थाना मण्डी इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह को दे डाले।

इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह ने तीन टीमों का गठन कर चोरों के पीछे लगा दी।इन चोरियो को लेकर थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र सोलंकी एवम अतुल कुमार ने अपनी बड़ी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों सलमान पुत्र मखमूल निवासी कलसिया रोड,नाजिम कालोनी,अनस पुत्र कल्लू निवासी जैन कालोनी खाताखेडी,वाहिद पुत्र वाजिद निवासी सिराज कालोनी एवम तसव्वर पुत्र शहजाद निवासी खाताखेडी 786 कालोनी को गिरफतार कर लिया,जिनकी निशानदेही पर एक लेपटाॅप,45 सिगरेट की डब्बी,चांदी के कंगन,2 सोने की नाक की तिल्ली,4 चाकू,परचून का सामान बरामद किया।

इसके अलावा मण्डी इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह की ही टीम उपनिरीक्षक एवम मण्डी समिति चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से मण्डी आढ़ती के यहां हुई चोरी का चंद ही घंटों मे भंडाफोड़ कर चैकिंग के दौरान 62 फुटा रोड सिंभल के पेड़ के नीचे सेआज दो‌ शातिर चोरों तुषार शर्मा उर्फ भयंकर पुत्र मूलचंद निवासी विक्रम सम्राट कालोनी एवम राजू प्रजापति पुत्र उत्तम प्रजापति निवासी जनपद दमो सागर मध्यप्रदेश को गिरफतार कर लिया,जिनसे शत-प्रतिशत चोरी हुए 4 लाख 20 हजार रूपए भी बरामद कर लिए गए।

जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।

थाना मण्डी पुलिस द्वारा किए गए इन चोरी के खुलासो की क्षेत्रीय लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है।

Shah Alert

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *