शाह अलर्ट

बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जन्मदिन के अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस कर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया

लखनऊबहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज अपना 68 वां जन्मदिन मना जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है।

 बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा ”चुनाव को लेकर यह बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमारी पार्टी देश में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव गरीबों, उपेक्षित वर्गों में से विशेषकर दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़े वर्ग, मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बलबूते पर ही पूरी तैयारी और दमखम के साथ अकेले ही लड़ेगी।

बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा ‘‘यदि यह चुनाव 2007 के उप्र विधानसभा चुनाव की तरह निष्पक्ष एवं ईमानदारी के साथ होता है, जब ईवीएम में कोई गड़बड़ी या धांधली नहीं की गयी थी, तो हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़कर बेहतर परिणाम लाएगी।

बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा ने कहा कि हमारी पार्टी यह चुनाव अकेले इसलिए लड़ती है क्योंकि पार्टी का नेतृत्व एक दलित के हाथ में है जिसके प्रति अधिकतर पार्टियों की जातिवादी मानसिकता अभी तक नहीं बदली है. यही मुख्य वजह है कि गठबंधन करके चुनाव लड़ने पर बसपा के वोट तो गठबंधन की पार्टी में चले जाते हैं, लेकिन उनके वोट, खास कर उच्च जाति वर्ग के वोट बसपा को नहीं मिल पाते।

बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जन्मदिन के अवसर पर प्रेस कांफ्रेंस कर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया हैं।

मायावती  ने कहा कि राजनीति से विराम लेने की ख़बरों में कोई सचाई नहीं है. जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक तथा संकीर्ण सोच रखने वाली विरोधी पार्टियों से दूरी बनाकर रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *