इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए सम्मानित किया।
मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा घोषित किये गये बी0एड0 प्रथम वर्ष (2022-24) में श्रीराम कॉलेज के छात्रों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज बी0एड0 प्रथम वर्ष (2022-24) के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा निगर्त बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में सोफिया अंसारी ने 84.75 प्रतिशत, विजेता राठी ने 82.25 प्रतिशत एवं मुस्कान ने 81.63 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीएड परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं की उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की। संकाय के सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने शिक्षको का मान बढाया है। विद्यार्थियों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या के साथ संकाय के अध्यापकगण भानु प्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, टीना अग्रवाल, रितु गर्ग आदि उपस्थित रहे एवं सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।