2025-04-06

Shah Alert

शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल

स्कूल बस पर फायरिंग कर कोतवाल संजीव पहलवान के इक़बाल को बदमाशों ने दी चुनौती

शाह अलर्ट

स्कूल बस पर फायरिंग कर कोतवाल संजीव पहलवान के इक़बाल को बदमाशों ने दी चुनौती, संजीव पहलवान कराएँगे बदमाशों को यमराज के दर्शन

एसपी ग्रामीण सागर जैन बोले अभियुक्तो की स्नाख्त की जा चुकी है गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी है

सिकंदर अली
ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट

देवबन्द :-
आज दोपहर सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्रो की बस पर मकबरा रोड पर अज्ञात बदमाशों ने दो मोटर साइकिल बुलेट व एक अन्य मोटर साइकिल पर सवार लगभग 5 लोगो ने स्कूल बस दो फायर झोक दिए जिसमे कोई जनहानी तो नहीं हुई पर स्कूल प्रबंध तंत्र व पुलिस प्रशासन व अभीभावकों मे ह्ड़कंप मच गया और स्कूल प्रबंध तंत्र व अभीभावकों ने कोतवाली पहुंचकर थाने पर तहरीर दी जिसमे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की स्नाख्त करनी शुरू कर दी है!
एस पी ग्रामीण सागर जैन ने बताया की अभियुक्तो की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित कर दी गयी है जल्द ही दोषियों गिरफ्तारी कर पुरे केस को खोल दिया जायेगा!


उधर थाना प्रभारी संजीव पहलवान भी एक्शन मोड़ मे आ गए है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए युद्ध स्तर पर जुट गए है ये घटना मासूम छात्रों के साथ हुई है जो एक झकझोर करने वाली घटना है पुलिस अभियुक्तो को यमराज के दर्शन करा सकती है और कराने भी चाहिए ये अपराधियों का दुस्साहस है जो पुलिस के इक़बाल को चुनौती दे रहा है ऐसे अपराधियों की जगह यमराज के पास ही सुरक्षित है धरती पर कोइ काम नहीं है थाना प्रभारी संजीव पहलवान ने कहा की आरोपियों को भागने के लिए जमीन कम पड़ जाएगी किसी भी सूरत मे अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे!

You may have missed

× How can I help you?