मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मोटर साईकिल/स्कूटी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की गयी 05 मोटर साईकिल, 01 स्कूटी, 02 नम्बर प्लेट व 01 चाकू नाजायज बरामद।*अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में दिनांक 08.12.2023 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मोटर साइकिल/स्कूटी चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को शेरपुर चुंगी रूडकी रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 05 मोटर साईकिल, 01 स्कूटी, 02 नम्बर प्लेट व 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 30.11.2023 को दीपक डेरी, पंचमुखी मार्ग, चुंगी नं0 02 थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर से एक स्कूटी नम्बर यूपी 12 एवी 8219 अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा थाना कोतवाली नगर पर टीमो का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 08.12.2023 को वाहन चोरी के कई अभियोगो का सफल अनावरण किया गया।*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-**1.* साहिल पुत्र काले निवासी सैक्टर 12 आरटीओ आफिस के पास शास्त्रीनगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ।*2.* रिहान पुत्र आमिर निवासी सर्राफा बाजार थाना कोतवाली नगर जनपद मेरठ।*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगण पहले भिन्न भिन्न जनपदो में जाकर लाभ कमाने के उद्देश्य से मोटर साईकिल व स्कूटी चोरी करने की भूमिका तैयार करते है। फिर मैन रास्तो को छोडकर, सीसीटीवी कैमरो से बचकर व शाम के अंधेरे में मोटर साईकिल व स्कूटी चोरी कर लेते है। चोरी करने बाद वाहन की नम्बर प्लेट बदल देते है। पकडे जाने से बचने के लिए लगातार अपनी जगह बदलते रहते हैं।*बरामदगी-*01 एक्टिवा स्कूटी नम्बर यूपी 12 एवी 8219।(मु0अ0सं0 710/23 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर से सम्बन्धित)01 हीरो होण्डा सीडी डीलक्स बिना नम्बर प्लेट। 01 हीरो स्पलैण्डर नम्बर यूपी 16 एफ 8901। 01 हीरो स्पलैण्डर नम्बर डीएल 9 एसए 8877 । 01 हीरो स्पलैण्डर नम्बर बिना नम्बर प्लेट। 01 हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स नम्बर एचआर 06 टी 1812।(मु0अ0सं0 182/23 थाना समौली पानीपत जनपद हरियाणा से सम्बन्धित)02 नम्बर प्लेट।01 चाकू नाजायज।*गिरफ्तार अभियुक्त साहिल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*1. मु0अ0सं0 720/23 धारा 414,411,420,465 भादवि व 4/25 आयुद्ध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।2. मु0अ0सं0 710/23 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।3. मु0अ0सं0 139/23 धारा 411,414,420 भादवि थाना लोहिया बाजार जनपद मेरठ।4. मु0अ0सं0 56/22 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।5. मु0अ0सं0 57/22 धारा 4/25 आयुद्ध अधिनियम थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।6. मु0अ0सं0 294/21 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ।*गिरफ्तार अभियुक्त रिहान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*1. मु0अ0सं0 720/23 धारा 414,411,420,465 भादवि व 4/25 आयुद्ध अधिनियम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।2. मु0अ0सं0 710/23 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-**1.* प्र0नि0 श्री महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।*2.* उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।*3.* है0का0 590 अनिल कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।*4.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।*5.* है0का0 500 गौरव चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।*6.* का0 1033 सचिन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।*7.* का0 1913 मौ0 इशफाक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।*8.* का0 32 जितेन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।*9.* का0 730 गवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।