शाह अलर्ट

श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग के छात्रों ने एमएससी (रसायन विज्ञान) के प्रथम सेमेस्टर में षत प्रतिषत रिजल्ट देकर सफलता का परचम लहराया।


एमएससी(रसायन विज्ञान) प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची में सपना शर्मा एवं बिटटू वर्मा ने संयुक्त रूप से 8.57 सीजीपीए, अनुष्का ने 8.45 सीजीपीए, और अजय ने 8.00 सीजीपीए अंक प्राप्त करके क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।  
मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकों ने बहुत सहयोग दिया है।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों द्वारा उच्चतम अंक प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी । उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाश को छूने की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संकाय के सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आर्शीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने शिक्षकों का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) समन्वयक डॉ विनीत कुमार शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपनी अथक मेहनत व लगन से अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है। जिसके लिये हमें इन पर गर्व है। आने वाले समय में भी छात्र-छात्राये इसी तरह मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे और महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर बेसिक साइंस विभाग के विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर ने हर्ष के साथ बताया कि एमएससी(रसायन विज्ञान) में विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक प्राप्त कर शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के निदेशक डा एसएन चौहान, डीन इंजीनियरिंग डा0 सुचित्रा, डा0 ऋषभ भारद्वाज एवं प्रवक्ता डा0 राहुल आर्य, राजदीप सहरावत, डा0 मनोज मित्तल, डा0 रीतु पुंडीर, हर्षिता, मिनल मान, आशीष तिवारी, तुषार भारद्वाज, अक्षय राहुल कुमार, आदि ने सभी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *