दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेक किंग एलॉन मस्क इस बार अपने अंदाज से नहीं, बल्कि अपनी टी-शर्ट और स्टाइल से सुर्खियां बटोर रहे हैं! मौका था डोनाल्ड ट्रंप के निजी घर मार-ए-लागो में एक हाई-प्रोफाइल पार्टी का, जहां मस्क अपने बेटे लिल एक्स को कंधे पर उठाए पहुंचे, मगर असली बवाल उनकी टी-शर्ट ने काट दिया!
मस्क ब्लैक टी-शर्ट और “MAGA” (Make America Great Again) कैप पहने हुए थे, जो ट्रंप समर्थकों की पहचान है. लेकिन असली चर्चा मस्क की टी-शर्ट पर बने अनोखे लोगो की हो रही है, जिसे कई लोग फेमस वीडियो गेम हाफ-लाइफ 3 से जोड़कर देख रहे हैं. ट्विटर (X) पर किसी ने लिखा –“तो मस्क का असली मिशन ट्रंप को नहीं, बल्कि हाफ-लाइफ 3 को वापस लाना है!”
https://x.com/iam_smx?t=PUSTJ7f7qWtN78z__7E4xQ&s=09
इंटरनेट पर धड़ाधड़ कमेंट्स!
इस इवेंट की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, X पर कमेंट्स की आंधी आ गई!एक यूजर ने लिखा, “मस्क अब व्हाइट हाउस में भी अपना ‘X’ ऐप लॉन्च करने वाले हैं!”दूसरे ने कहा, “इतना पैसा होने के बाद भी मस्क हर जगह वही ब्लैक टी-शर्ट क्यों पहनते हैं?”किसी ने तो मजाक में यह तक कह दिया, “अब मस्क और ट्रंप मिलकर अमेरिका को स्पेसX से जोड़ देंगे!”
मस्क की दोस्ती का ‘मूल्य’ – 270 मिलियन डॉलर!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलॉन मस्क ने ट्रंप के चुनाव प्रचार के लिए 270 मिलियन डॉलर (करीब 22,500 करोड़ रुपये) खर्च किए थे. और नतीजा? ट्रंप ने उन्हें DOGE मंत्रालय (Department of Government Efficiency) सौंप दिया! इंटरनेट पर लोग इसे मस्क की डोजकॉइन (DOGE) क्रिप्टोकरेंसी से जोड़कर देख रहे हैं,
अब लोग पूछ रहे हैं –”क्या मस्क अमेरिका को भी क्रिप्टो में कन्वर्ट कर देंगे?””क्या व्हाइट हाउस में अब Tesla Cybertruck की एंट्री होगी?”
तो… असली मुद्दा क्या है?
असल में, मस्क और ट्रंप की मुलाकात हमेशा खबरों में रहती है, मगर इस बार सबका ध्यान खींची एक टी-शर्ट ने! अब देखना यह होगा कि ये दोस्ती अमेरिका के भविष्य के लिए क्या नया मोड़ लाएगी – टेस्ला व्हाइट हाउस में पार्क होगी या ट्विटर (X) अमेरिका का नया संविधान लिखेगा?
More Stories
विधायक विनोद भयाना की अगवाई में उमरा- सुल्तानपुर गांव पहुंची साइक्लोथॉन यात्रा का सैकड़ो लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनियां के आवास पर पहुंचे
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की फसल का उचित दाम न मिलने के कारण देश का किसान परेशान हैं तो वही दिहाडी मजदूर की भी बेरोजगारी वह महंगाई ने कमर तोड़ रखी है