शाह अलर्ट

पटनाबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया ।शाम 7 बजे दोबारा नीतीश कुमार करेंगे शपथ ग्रहण, बीजेपी से दो डिप्टी सीएम होंगे।

नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास में बैठक में इस्तीफा देने के निर्णय की जानकारी दी। इसके बाद वह अपने वरिष्ठ मंत्रिमंडल सहयोगी विजेंद्र प्रसाद यादव के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंप दिया ।

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपे अपने इस्तीफे में कहा कि हमने महागठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने इस्तीफे के बाद कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है. चारों तरफ से राय मिल रही थी, इसलिए हमने इस्तीफा दे दिया है. जो सरकार थी, उसे समाप्त कर दिया है।

नीतीश कुमार सीएम पद से आज इस्तीफे के बाद बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नई सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल होगी।

सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा नई सरकार में डिप्टी सीएम होंगे.बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी. विजय सिन्हा उपनेता चुने गए हैं. बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने विधायक दल की बैठक के बाद इसकी जानकारी दी. तावड़े ने कहा कि इसके बाद जेडीयू और बीजेपी की संयुक्त बैठक होगी. इसके बाद राजभवन जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *