थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का सफल अनावरण करते हुए 03 लूटेरे अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार। कब्जे से लूटे गये 39,000/- रूपये, 01 बैग, घटना में प्रयुक्त 02 स्पलैण्डर मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद।
(Shah Alert)
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी तेज सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.06.2024 को थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा 03 शातिर लूटेरे अभियुक्तगण को कल्याणपुर चौकी के पास रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त्गण के कब्जे से लूटे गये 39,000/- रूपये, 01 बैग, घटना में प्रयुक्त 02 स्पलैण्डर मोटर साईकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 19.06.2024 को वादी प्रिन्स पाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी मुदाफरा थाना बाबूगढ जनपद हापुड़ द्वारा थाना रतपुरी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी से फाईनेंस कलेक्शन के 60 हजार रूपये, मोबाईल फोन लूट कर ले जाने की घटना कारित की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 392 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा घटना के सफल अनावरण हेतु थाना रतनपुरी पर पुलिस टीमो का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 28.06.2024 को 03 शातिर लूटेरे अभियुक्तगण को कल्याणपुर चौकी के पास रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा फरार/वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. शिवम बालियान उर्फ गर्म पुत्र सुरेन्द्र नि0 ग्राम गोयला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
2. मोहित बालियान पुत्र ओमवीर सिंह नि0 ग्राम गोयला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
3. राज मलिक पुत्र जितेन्द्र मलिक नि0 ग्राम गोयला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
फरार/वांछित अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. आदित्य उर्फ चिन्टू पुत्र सुरेशपाल निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
2. हर्ष उर्फ शोरण पुत्र गुलवीर निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण-
39,000/- रूपये नगद।(लूटे गये)
01 बैग व 01 रजिस्टर।
02 तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीयू 0676।(घटना में प्रयुक्त)
01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीएस 6136।(घटना में प्रयुक्त)
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम तीनो ने अपने फरार साथी चिन्टू व शोरण के साथ मिलकर हमारे गांव से फाईनेंस कलेक्शन कर के जा रहे कर्मचारियों से तमंचे के बल पर रूपये व मोबाईल फोन लूट लिए थें। फोन को हम लोगो ने ग्राम डबल में काली नदी में फेंक दिया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 संजय कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 विनय शर्मा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
3. का0 572 संदीप थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
4. का0 2225 रवि कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
5. का0 1180 गगन थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।