बागोवाली मे कक्षा 9 के 16 वर्षीय युवक के साथ कुकर्म की घटना बनाई अश्लील वीडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते चले आ रहे कुकर्म
पुलिस आई एक्शन मे चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने अश्लील वीडियो भी तलब की, मामले को दबाने के लिए दलाल लगे सेटिंग मे
पीड़ित छात्र के मामा ने कोतवाली मंडी पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध दी तहरीर, पुलिस जांच मे जुटी
सिकंदर अली
ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट
मुजफ्फरनगर ✍️
कोतवाली मंडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बागोवाली मे कक्षा 9 के 16 वर्षीय छात्र के साथ दो साल से कुछ युवक करते आ रहे कुकर्म घटना आज की है की युवक नमाज पढ़ने जा रहा था तों आरोपी युवकों ने रास्ते मे रोक कर कुकर्म करने के लिए दबाब बनाया तो युवक के विरोध करने के बाद आरोपी युवकों ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे देह व्यापार मे धकेलने की धमकी दी, और कहा की अगर हमारे साथ या जिससे हम कहे उससे संबंध ना बनाये तों तेरी नग्न वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल कर देंगे पीड़ित छात्र युवक के मामा ने पूरे प्रकरण की जानकारी होने पर कोतवाली मंडी मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है!
पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए चार युवकों को हिरासत मे लिया है जिन्हे छुड़ाने के लिए कोतवाली पर सफ़ेद पोश व दलालो का जमावड़ा लगा है !
क्राइम रिपोर्टर-हसनैन गौड़