Muzaffarnagar। मुजफ्फरनगर प्रशासन द्वारा “काकोरी ट्रेन एक्शन” शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत “वीरों को नमन” कार्यक्रम का आयोजन वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अनिल कुमार , भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ,लोकदल जिलाधक्ष संदीप मालिक, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी,मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ,बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार आदि के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया।
समारोह में माननीय केबिनेट मंत्री अनिल कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी लोकदल के जिला अध्यक्ष मालिक , जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर , मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया व जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर राजेश कुमार श्रीवास आदि के द्वारा जिले के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्रद्धेय स्वर्गीय बारु सिंह जी को स्मरण करते हुए उनके पुत्र वीरेन्द्र सिंह तथा प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्रद्धानंद जी को स्मरण करते हुए उनकी धर्मपत्नी हुक्मोवती देवी को माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
नॉर्थ सिक्किम में देश सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद नायक लोकेश सेहरावत की स्मृति में उनके पिता उदय वीर सेहरावत को भी माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।अथितियों के सम्मान में वैदिक पुत्री पाठशाला की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व भागवंती विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुंदर नाटिका का प्रदर्शन किया गया।रामदेव शर्मा द्वारा देशभक्ति पर आधारित एक भजन गया जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गए।स्वंतत्रता संग्राम सेनानियों बारु सिंह जी व श्रद्धानंद जी और शहीद श्री लोकेश सेहरावत के जीवन परिचय के वाचन के साथ साथ उनके परिवार जनों को स्मृति चिन्ह व मिष्ठान दे कर भी सम्मानित किया गया।प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि देश को आजाद करने में सभी के छोटे छोटे प्रयासों का बहुत बड़ा महत्व है, आजादी प्राप्त करने के बाद हमारी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई , अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजली यही है कि हम सभी अपने अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने कहा कि हमे अपने देश के स्वंत्रता संग्राम सैनानियों के जीवन परिचय को पढ़ना चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।इस अवसर पर बाल कलाकारों व माध्यमिक विद्यालय के कला विषय के शिक्षकों प्रवीण सैनी, डॉ अनिल सैनी ,अनिल कुमार आदि के द्वारा बनाए गए पोस्टर ,चित्रों आदि का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों के कार्यों को दर्शाया गया था। प्रदर्शनी में लगी कला कृतियों को सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया।शहीद स्मारक लखनऊ में आयोजित काकोरी महोत्सव से संबंधित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व काकोरी कांड से संबंधित अन्य ज्ञानवर्धक विडियोज का प्रसारण भी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने निर्देशन में कराया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शैली रंजन द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्या राजेश कुमारी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । आशीष द्विवेदी, प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा , ऋतु चावला ,राधिका पाण्डेय आयुषी प्रजापति, जाहन्वी यादव,निहारिका नामदेव,लविष्का,आंचल साहू,कनक सैनी,अनुष्का, स्वीटी महली, भव्या शर्मा, कार्तिक,ईशा,मानसी नामदेव,प्राची शर्माआदि का सहयोग रहा।