दारुल उलूम फतेहपुर के नाजिम मौलाना अताउर्रहमान नदवी के निमंत्रण पर फतेहपुर पहुंचे थे मौलाना फरंगी महली
लखनऊ। मौलाना खालिद रशीद फिरंगी मेहली कल बाराबंकी के आदर्श नगर पंचायत क़स्बा फतेहपुर के मोहल्ला नालापार दक्षिणी के दारुल उलूम फतेहपुर में नाजिम मौलाना अताउर्रहमान नदवी के निमंत्रण पर फतेहपुर पहुंचे थे

संबोधित करते हुए खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक प्रदर्शन से यह पता चलता है कि दारुल उलूम फ़तेहपुर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है यह सराहनीय एवं महान कार्य है
उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा से ही उन्नति संभव है देश में सम्मानजनक जीवन जीने के लिए उच्च शिक्षा के रत्न से अलंकृत होना जरूरी है
इस मौके पर मास्टर मंज़रुल इस्लाम, मौलाना अताउर्रहमान, फैज़ अब्बासी समाजसेवी,हाजी फ़ुजैल अहमद सिद्दीकी, ने आये हुए अतिथियों को मोमेंटो दिया साथ ही आने के लिये शुक्रिया अदा किया इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद ने नाज़िम मदरसा को मुबारकबाद दी लखनऊ से प्रोगाम में मौलाना सुफियान निजामी फिरंगी मेहली, मौलाना अब्दुल लतीफ़ नदवी मुआविन काज़ी फिरंगी मेहली मौलाना कफील नदवी दारुल उलूम नदवा ने भी शिरकत की, मौलाना खालिद रशीद फरंगी के फ़तेहपुर आगमन पर नगर पंचायत फ़तेहपुर के सदस्य एडवोकेट मोहम्मद राहील और एडवोकेट असद अब्बासी, मुहम्मद साबिर ने अपनी टीम के साथ रेलवे क्रॉसिंग पर उनका स्वागत किया।
संचालन कारी शाह फैसल लखनऊ ने किया
More Stories
दैनिक शाह अलर्ट 08 अप्रैल 2025
दैनिक शाह अलर्ट 07 अप्रैल 2025
उपजिलाधिकारी खतौली की अध्यक्षता में तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन