शाह अलर्ट

वरिष्ठ पत्रकार इकरार फरीदी ने दी मुबारकबाद

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी निवासी जनाब राहत मियां खान साहब पुरक़ाज़ी की साहबजादी सबिया खान का बिहार लोक सेवा आयोग सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।आप सब की दुआओं से ही यह मुकम्मल हो पाया है। अल्लाह और कामयाबी दे।


इसमें कोई शक नहीं की बेटी बेटे से कम नहीं राहत भाई मेरे बहुत नजदीक हैं अगर कहा जाए तो वह हमारे सरपरस्त बड़े भाई समान है बहुत नेक इंसान नेक नियत मंजिल आसान पर चलने वाले व्यक्ति हैं उनके पाच बेटियां है लेकिन उन्होंने अपने अथक प्रयासों से सभी बेटियों को उच्च शिक्षा दी है इसमें दो राय नहीं है कि उन्होंने अपनी बेटियों को बेटों की तरह पाला है हमेशा गंभीर रहने वाले राहत भाई एक ऐसी शख्सियत है

जिन्होंने हमेशा प्यार मोहब्बत भाईचारे का संदेश दिया है जहां आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं वही आप पूर्व सांसद मंत्री आली जनाब अमीर आलम खान साहब के निजी प्रतिनिधि रहे हैं आज उन्होंने अपनी मेहनत से दिखा दिया है अपनी बेटियों को बेहतरीन शिक्षा दी है उनकी बेटी ने नाम रोशन करके दिखा दिया है यह राहत भाई के लिए खुशी की बात है उससे भी अधिक आज पुरकाजी का नाम रोशन हुआ है पूरा पुरकाजी के लिए गर्व की बात है की पुरकाजी की इस होनहार बेटी सबिया खान ने बिहार लोक सेवा आयोग में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर उनका चयन हुआ है

पूरा पुरकाजी आज खुशी से झूम रहा है पूरे कस्बे के लिए गर्व की बात है जहां यह कस्बा शिक्षा के नाम पर पिछड़ा रहा है यहां कोई इस तरीके की पढ़ाई लिखाई की सुविधा नहीं थी वहीं बड़े भाई राहत खान सब की बिटिया ने कमाल कर दिया है इतिहास लिख दिया है और उनके अथक मेहनत उनकी बिटिया ने उनका नाम रोशन करके दिखा दिया है की हां बिटिया बेटों से कम नहीं है मेरी ओर से बहुत-बहुत मुबारकबाद बिटिया सबिया को बहुत-बहुत दुआएं आशीर्वाद अल्लाह हमेशा आपका नाम रोशन करें आपका दर्जा बुलंद करे आप जिंदाबाद रहे बहुत-बहुत मुबारकबाद एक बार फिर अल्लाह से दुआ है कि इसी तरीके से हमारे कस्बे के सब बच्चे कस्बे का नाम रोशन करें और रहत खान भाई से जो हमें सीखने को मिला है उनकी बिटिया ने जो नाम रोशन किया है उसे हमारे सभी बच्चों को जो शिक्षा मैं अपना नाम रोशन करना चाहिए जिससे हमारे कस्बे का भी नाम रोशन होगा राहत भाई आप अल्लाह के नेक बंदे हैं आज ऊपर वाले ने आपकी सभी मेहनत पूरी कर दी इसी तरह आप हमेशा तरक्की करें खुशहाल रहें जिंदाबाद रहे एक बार फिर बिटिया रानी को बहुत-बहुत मुबारकबाद अल्लाह आपका दर्जा हमेशा बुलंदियों पर रखें जिंदाबाद रहे⚘️⚘️⚘️⚘️⚘️🤲🤲🤲
(शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा वही दहाड़े गा)


कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों”, इस पंक्ति से क्या आशय है?
ये एक बहुत ही प्रेरणादायक कविता है जो दुष्यंत कुमार जी ने लिखी है। इसका सीधा सा यही मतलब है कि कोई भी कार्य कठिन नहीं होता बस जरूरत है सही मन और पक्के इरादे से उस कार्य को पूरा करने की कोशिश करना। इस दुनिया मे ऐसा कोई असम्भव कार्य नहीं है जो मनुष्य के हौसलों से बड़ा हो।


इस मेहनत को पूरा करके दिखाया है पुरकाजी की बिटिया सबिया खान ने यह पंक्तियां हमारे बड़े भाई राहत खान भाई की बिटिया ने पूरा करके दिखा दिया है बेटा जिंदाबाद रहो इतिहास लिखने वाले लोगों का हमेशा सदियों तक नाम जिंदा रहता है अपने इतिहास लिख दिया है🤲🤲🤲🤲🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 सब रास्ते बंद हो सकते है मगर “अल्लाह”
की रहमत का रास्ता कभी नही बंद हो सकता….
बेशक।।।
राहत भाई राहत भाई की पूरी फैमिली को सबिया खान के सभी टीचर जिनका बिटिया की पढ़ाई में योगदान रहा है बहुत-बहुत मुबारकबाद बधाई शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *