नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्याय की लड़ाई में पार्टी का साथ देने का आह्वान करते हुए शनिवार को लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए इसके लिए चंदा देने का आग्रह किया।
गांधी ने कहा, “न्याय की लड़ाई साथ लड़ेंगे। मैं आपसे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने और न्याय अभियान के लिए दान देने का आग्रह करता हूं। आपका योगदान, न्याय का अभियान।”
इससे पहले पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को इसी मुद्दे पर संबोधित करते हुए कहा, ” न्याय के लिए दान देने के अभियान में हमने कई नई चीजें जोड़ी हैं। इस क्रम में जो भी व्यक्ति 670 रुपए या उससे अधिक डोनेट करेगा उसे राहुल गांधी जी द्वारा साइन की हुई टी-शर्ट गिफ्ट के रुप में मिलेगी। इसमें यह भी जोड़ा गया है कि. जो लोग 67 हजार रुपए या उससे अधिक डोनेट करेंगे, उन्हें एक न्याय किट मिलेगा। जिसमें टी-शर्ट, बैग, बैंड, बैच और स्टिकर होगा। जो लोग कुछ भी डोनेट करेंगे, उनको राहुल जी का साइन किया हुआ लेटर और डोनेशन का एक सर्टिफिकेट मिलेगा।”
उन्होंने कहा,“ न्याय के लिए दान अभियान का मकसद लोगों को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का हिस्सा बनाना है। इस अभियान में हमने ‘रेफड़ बाय’ का एक कॉलम दिया है। इसमें लोगों को उन्हें डोनेशन के लिए मोटिवेट करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालना है। हम टॉप पांच लोगों का नाम अपनी वेबसाइट में डालेंगे जिन्होंने लोगों को डोनेशन के लिए सबसे ज्यादा मोटिवेट किया है।”
उन्होंने कहा, “मैं और सहकोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंगला जी अगले हफ्ते से देश के अन्य हिस्सों में न्याय के लिए दान अभियान के तहत क्राउड फंडिंग जुटाएंगें। इस अभियान में हम ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे। न्याय के लिए दान के लिए हमने एक क्यू आर कोड भी लांच किया है, जिसपर स्कैन करके लोग डोनेट कर सकेंगे।”