शाह अलर्ट

 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक बाबा टिकैत  और किसान नेता चौ.जगबीर सिंह के परिवार के बीच सुलह दो दशक से चल रहा परिवारों के बीच चल रहे मन मुटाव का आज निपटारा हो गया ।

किसान नेता चौ जगबीर सिंह की हत्या में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष को नामजद कराया गया था। हालांकि अदालत से चौधरी नरेश टिकैत दोष मुक्त हो चुके हैं। इसके बावजूद दोनों पक्षों में मनमुटाव बार-बार जग जाहिर हो रहा था। कुछ गणमान्य लोगों ने आगे बढ़कर दोनों पक्षों के बीच सुलह की बात कराई।

दोनों परिवारों के बीच लगभग पिछले 50 साल से खींचतान चली आ रही थी। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भी समझौते के प्रयास हुए लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी थी। पूर्व मंत्री योगराज सिंह वर्तमान में रालोद गठबंधन से लोकसभा के टिकट के दावेदार हैं। ऐसे में उनके इस कदम के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं।

समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ मिलकर दोनों को नजदीक लाने का कोशिशें सालों हो रही थी  और आज यह कोशिशें रंग लाई। सामाजिक पंचायत में राकेश टिकैत, गौरव टिकैत और योगराज सिंह व लेखराज सिंह गले मिले और इस लड़ाई को विराम देने पर सहमति बनी। राकेश टिकैत ने बताया कि पूर्व प्रधान यशपाल सिंह के आवास पर मीटिंग हुई, समाज के लोगों ने दोनों परिवारों का हाथ मिलाकर समझौता कराया है, सभी को यह स्वीकार है।

इस दौरान मुख्य रूप से गौरव टिकैत, संजीव कुमार प्रधान पुत्र करवाडा कृष्णपाल राठी, श्यामपाल चेयरमैन, थाम्बेदार चौ. सौदान सिंह, संजय सिंह, बबलू अध्यक्ष कुटबा, देशवाल खाप के शरणवीर सिंह, रसूलपुर अध्यक्ष बिजेन्द्र, सुरेन्द्र प्रधान साल्हाखेडी, अरूण कुमार चेयरमैन कुटबी, वीरेन्द्र पूर्व प्रधान गोयला, आदेश करवाडा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। 

Baba Mahendra Singh Tikait , Bharatiya Kisan Union , farmer leader Ch. Jagbir Singh, Naresh Tikait, Rakesh Tikait, ch yograj Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *