नई दिल्ली। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी ने) भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की रिकार्ड 15.03 करोड़ रुपए की बिक्री की है।
केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि व्यापार मेला में खादी इंडिया पवेलियन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान का दिल्ली के लोगों पर व्यापक प्रभाव देखा गया।
दिल्लीवासियों ने 15.03 करोड़ रुपये के खादी और ग्रामोद्योग उत्पाद खरीदे। वर्ष 2022 में आयोजित व्यापार मेला में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 12.06 करोड़ रुपये थी, जो इस वर्ष 25 प्रतिशत बढ़कर 15.03 करोड़ रुपये हो गयी। खादी मंडप को भारत व्यापार संवर्धन संगठन ने विशेष प्रशस्ति पदक पुरस्कार से भी सम्मानित किया है ।