मुजफ्फरनगर। अवगत कराना है कि आज दिनांक 05.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में शीतल पेयजल के लिए आर0ओ0प्लांट, शहीद सचिन द्वार के नवीनीकरण व चुनाव/कांवड सेल का उद्धाटन किया गया।
▪️ *नवनिर्मित शीतल पेयजल के लिए आर0ओ0प्लांट का उद्धाटन-* पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए पुलिस लाइन में आरओ प्लांट लगाया गया है जिससे पुलिस लाइन में निवास कर रहे सभी पुलिसकर्मियों को 24*7 शुद्ध एवं शीतल पेयजल मिलेगा।
फिल्टर पानी को ठंडा रखने के लिए वाटर कूलिंग मशीन भी लगाई गई है, जिससे गर्मी के समय में भी हर समय ठंडा पानी पुलिसकर्मियों को मिलेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा नवनिर्मित आर0ओ0 प्लांट का फीता काटकर उद्धाटन करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों को मूलभूत हर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
▪️ *शहीद सचिन द्वार का नवीनीकरण/जीर्णोद्धार-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के गेट नम्बर-2 (शहीद सचिन द्वार) का नवीनीकरण/जीर्णोद्धार किया गया। आरक्षी सचिन वर्ष 2011 में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड में शहीद हो गये थे, पुलिस लाइन के गेट नम्बर-2 को उन्हे समर्पित किया गया था।
▪️ *चुनाव/ कांवड़ सेल का उद्धाटन-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चुनाव/कांवड़ सेल का उद्धाटन किया गया। जनपद में श्रावण मास के दौरान बडी संख्या में श्रृद्धालुओं का आवागमन होता है,
कांवड़ यात्रा व चुनाव के दौरान सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए एक प्रथक कक्ष का निर्माण किया गया है जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं (रिकार्ड रखने के लिए अलमारी, पीने के लिए शुद्ध पेयजल, एयरकंडिशनर, हाईटेक कम्प्यूटर आदि) प्रदान की गयी है।