सहारनपुर बसपा प्रत्याशी माजिद अली अरबपति और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी इमरान करोड़पति सहारनपुर
देवबंद। सहारनपुर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी माजिद अली करीब 1.60 अरब रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं, जबकि इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के पास 5.55 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है।
यह खुलासा मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ दिए गए संपत्ति के ब्योरे से हुआ। अब प्रमुख प्रत्याशियों में भाजपा के राघव लखनपाल शर्मा की बारी है, जो बुधवार को पर्चा दाखिल करेंगे।
माजिद अली ने नामांकन पत्र के साथ अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है। उसमें उनके पास 92 करोड़ 38 लाख 71 हजार 780 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 55 करोड़ 34 लाख एक हजार रुपये की अचल संपत्ति दर्शाई है।
इस प्रकार व्यक्तिगत तौर पर माजिद अली के नाम एक अरब 47 करोड़ 72 लाख 72 हजार 780 रुपये की कुल संपत्ति है। उनकी पत्नी तस्मीम बानो की जो संपत्ति दर्शाई गई है। उसमें एक करोड़ 92 लाख 60 हजार 115 रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास नौ करोड़ 68 लाख 31 हजार 382 रुपये की अचल संपत्ति है।
इस प्रकार पत्नी के नाम कुल 11 करोड़ 60 लाख 91 हजार 497 रुपये की संपत्ति है। माजिद के चारों बेटों के पास 25 लाख 35 हजार 802 रुपये की संपत्ति है। इस प्रकार माजिद, पत्नी और बेटों के पास कुल एक अरब 59 करोड 59 लाख 79 रुपये की संपत्ति है। माजिद के पास 11 तोले सोना भी है, जबकि पत्नी के पास दस तोला सोना है।
जी हां आपको बताते चले जिला सहारनपुर में गाडा बिरादरी का अपना वर्चस्व है इस वजह से भी मजीद कहीं ना कहीं मजबूत प्रत्याशियों में नजर आ रहे हैं क्योंकि माजिद अली खुद एक गाडा बिरादरी से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति है और मजीद अलीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी पत्नी को बन चुका है बहुजन समाज पार्टी से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं देवबंद सीट से अभी मौजूदा फिलहाल जिला पंचायत सदस्य भी हैं माजिद अली का अपना कारोबार देश में नहीं अनेक देशों में फैला हुआ है माजिद अली का हाल फिलहाल आवास देवबंद में बरला रोड पर है माजिद अली फुलास गांव में जन्मे और पीछे मुड़कर नहीं देखा हमेशा आगे बढ़ने का काम जारी रखा ।