मुजफ्फरनगर। (Shah Alert)
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में अनिल कुमार, कैबिनेट मन्त्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उत्तर प्रदेश सरकार का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना ‘‘स्वामी विवेकानंद युवा सषक्तिकरण’ के अन्तर्गत बीटेक एवं बीफार्मा पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत 350 छात्रा-छात्राओं को टेबलेटवितरित किये गये।
अभिनन्दन समारोह का प्रारम्भ मुख्य अतिथि अनिल कुमार, मन्त्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उ0प्र0 सरकार, श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान, श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र गौतम तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक अध्यक्ष डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर माननीय मन्त्री अनिल कुमार जी का अभिनन्दन किया। साथ ही नगर के गणमान्य व्यक्तियों में होती लाल शर्मा, कुषपुरी, दिनेश मोहन, विपुल भटनागर, निषान्त जैन, अषोक बाटला, डॉ0 आर0पी0 सिंह, डॉ0 अशोक कुमार ने भी माननीय मन्त्री अनिल कुमार जी को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर बीटेक प्रथम वर्ष की छात्राओं खुषी गर्ग, स्वाति कश्यप एवं राधिका संगल के द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। अभिनन्दन समारोह एवं छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण करने के उपरान्त मुख्य अतिथि अनिल कुमार जी, मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मन्त्री होने के नाते मुझे प्रायः पूरे प्रदेष में विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य संस्थाओं में जाने का अवसर प्राप्त होता रहता है। लेकिन मुजफ्फरनगर में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। यहां की मूलभूत सुविधाएं षैक्षणिक वातावरण के लिये उत्तम हैं तथा सुन्दर ढांचागत सुविधाओं के लिये मैं प्रबंधन, विषेशतः डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ जी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के रूप में मुजफ्फरनगर में एक उत्तम शैक्षणिक समूह देने का कार्य किया है। कई हजार छात्र-छात्राएं तकनीकी, व्यावसायिक, प्रबन्धन, फार्मेसी एवं कृषि के साथ-साथ परम्परागत व गैर-परम्परागत 40 से भी अधिक पाठ्यक्रमों में उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं।
इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने माननीय मन्त्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा संस्थान उत्तर प्रदेष सरकार की नीतियों के अनुसार गुणवत्तापरक षिक्षा प्रदान करने के लिये अनवरत प्रयासरत है तथा सरकार की सभी नीतियों तथा कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में तत्पर रहता है। श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने मन्त्री अनिल कुमार जी के समक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पार्क को मुजफ्फरनगर में स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने आगे कहा कि मा0 मन्त्री अनिल कुमार जी ने हमारा आमन्त्रण स्वीकार किया व श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज परिवार माननीय मन्त्री जी का अभिनन्दन करके स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। संस्था के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेष की महत्त्वपूर्ण योजना के अंतर्गत छात्र तकनीकी रूप से सषक्त हो रहे हैं व छात्र/छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा वे प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसर हो रहे हैं। डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने उत्तर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया तथा छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिये शुभकामनाएं दीं। डॉ0 गिरेन्द्र गौतम, ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया तथा श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक प्रो0 एस0एन0 चौहान ने मुख्य अतिथि तथा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 आकांक्षा सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष चौहान, आलोक जैन, डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी, प्रवीण कुमार धीमान, कु0 अन्जू त्यागी, बी0एफ0ए0 के निदेशक डॉ0 मनोज धीमान, एस0आर0सी0एल0 के निदेशक डॉ0 आर0पी0 सिंह, प्रमोद मित्तल, कुलदीप गुप्ता एवं अन्य अतिथिगण का विशेष योगदान रहा।