मुज़फ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी बुढाना द्वारा आज दिनांक 7-3-2024 को तहसील बुढाना में राजैनतिक् दलो के साथ बैठक की गई ।
जिसमें बहुजन समाज पार्टी से ओमपाल मलिक पूर्व जिला सचिव‚ समाजवादी पार्टी से मौ० राशिद फिरोज नगर अध्यक्ष बुढाना ‚ मौ० अबरार जिला उपाध्यक्ष अल्पस्ंख्यक‚ भारतीय जनता पार्टी से मुकेश शर्मा मण्डल महामंत्री‚ जितेन्द्र सिंह‚
कांगेस पार्टी से गजेन्द्र शर्मा प्रदेश संगठन मन्त्री उ०प०‚ अनिल दत्त शर्मा जिला संगठन प्रभारी मु०नगर‚ आम आदमी पार्टी से तौशीफ राही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया उपजिलाधिकारी बुढाना द्वारा उपस्थित सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारीयो को वर्तमान में मतदाता सूची में नाम जोडे जाने‚ विलोपित किये जाने‚ संशोधित किये जाने हेतु जानकारी दी गयी एवं विधानसभा 11 बुढाना के मतदान केन्द्र ⁄ मतदेय स्थलो में किये गये संशोधन प्रस्ताव के सम्बन्ध जानकारी दी गयी उपस्थित सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारीयो को C-Vigil App एवं Voter Help App के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मतदाताओं का नाम खोज सकते है।
एसडीएम ने सभी राजनैतिक दलों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने व अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया।