मुज़फ्फरनगर । उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी को शिकायत प्राप्त हुई थी कि ग्राम सीकरी तहसील जानसठ में खसरा संख्या 1933 जोकि राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग के नाम दर्ज है व खसरा संख्या 1932 जोकि राजस्व अभिलेखों में नाली दर्ज है पर ग्राम के ही नोशद, एहजाद पुत्रगण फतेह मोहम्मद, ज़मीर हसन, नूर अहमद, सलमान आदि ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था तथा यूकेलिप्टिस व शीशम आदि के पेड़ लगा रखे थे। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी (जे) मोनालिसा जौहरी ने तहसीलदार जानसठ व क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर जाकर तत्काल सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के आदेश दिये जिस पर राजस्व टीम आज सुबह 11:00 बजे मौके पर पहुँच गयी और शिकायतकर्ता व अवैध कब्जेदारो की उपस्थिति में ही सरकारी चकमार्ग पर से अवैध कब्जा हटवा दिया
तथा सरकारी जमीन पर लगे पेड़ो को वर्तमान ग्राम प्रधान कि सुपुर्दगी में दे दिया है। उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने अवैध कब्जेदारों को चेतावनी दी कि अगर फिर किसी ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी तथा मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। उपजिलाधिकारी की त्वरित कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र की जनता का कहना है कि इस तरह त्वरित कार्यवाही करने वाली पहली एस.डी.एम. उन्होंने देखी है। जोकि शिकायत के संज्ञान में आने के बाद त्वरित कार्यवाही करती है।
मोनालिसा जौहरी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी का भी नही बर्दाश्त किया जायेगा। यदि कोई भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध नियमो के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायगी।