आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा वल्नेरबल पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर तैयारियो की समीक्षा की गयी तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अवगत कराना है कि आज दिनांक 09.02.2024 को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने, चुनाव आयोग की गाईडलाइंस का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं जनपद में भयमुक्त माहौल बनाने के उद्देश्य से थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित वल्नेरबल बूथों (तस्मिया जूनियर हाई स्कूल व जैनेविया इंटर कॉलेज) का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा सुरक्षित एवं शान्तिपूर्ण मतदान हेतु मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने, मतदान केन्द्र के आसपास से ईंट-पत्थर आदि हटाने, मतदान केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्र एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने, मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने तथा दिव्यांगो हेतु रैंप बनाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टी के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ प्रकाश एवं पेयजल, शौचालयों, स्नानागार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों के आस-पास वल्नेरबल व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा पूर्व के चुनावों से सम्बन्धित उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, साथ ही सभी को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान निर्भीक होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नगर संत प्रसाद उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/ कर्मचारीगण एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे।






वल्नेरबल बूथों के निरीक्षण उपरान्त जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों (मीनाक्षी चौक, खालापार, फक्करशाह चौक, चालीस फुटा रोड, रहमतनगर आदि) पर फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें, किसी भी भ्रामक खबर/अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें, भयमुक्त होकर मतदान करे, प्रलोभन अथवा डरा/धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दे तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें।
अंत में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मतदान कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराने, चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता, निष्पक्षता और तटस्थता से डियूटी का निर्वाहन करने हेतु पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया।
