सिकंदर अली बोले शिक्षा सफलता की कुंजी कलम की ताकत बंदूक से ज्यादा
हसनैन गौड़
रिपोर्टर
देवबन्द:- नगर मे बच्चो के भविष्य को उज्ज्वल करने वाली और उन्हें रौशनी की दिशा देकर बुलंदियों पर पहुंचाने वाले tutorix कोचिंग सेंटर का पूर्व सभासद सिकंदर अली ने निरीक्षण कर प्रबंध तंत्र को बधाई दी और कहा की ये बच्चो के भविष्य को सवारने के लिए नौशाद प्रधान का सही दिशा मे उठाया गया सराहनीय कदम है इनके इस कार्य के लिए इनकी जितनी सराहना की जाए कम है!
इस दौरान tutorix कोचिंग सेंटर के प्रबंधक एड. मुहम्मद जहागीर एवं एम डी नौशाद प्रधान ने पूर्व सभासद सिकंदर अली को कलम भेट कर उनका स्वागत किया सिकंदर अली ने प्रबंधतंत्र का शुक्रिया अदा करते हुए कहा की उनका कलम हमेशा समाज के हित व अन्याय के खिलाफ चलेगा और दबे कुचले शोषित वर्गो को उनका कलम न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है!