शाह अलर्ट

दिनांक 25 दिसम्बर 2023 को चौधरी फार्म हाउस साँझक मे शोशल रिफार्मर अलाइंस के द्वारा सामाजिक मुद्दों को लेकर मीटिंग सम्पन्न हुई.

प्रोग्राम की सदारत यूसुफ चौधरी नरा ने की.मीटिंग पूर्ण रूप से अराजनैतिक रहीं. निम्न एजेंडो पर मीटिंग हुई.जो इस प्रकार थे.शिक्षा के लिए सामूहिक प्रयास,खेलो मे प्रतिभागिता ओर प्रतियोगिता,स्वच्छता, रिवाज़, सांस्कृतिक विरासत ओर सामाजिक सुरक्षा रहें. गहन चर्चा के पश्चात निम्न विषयो पर निर्णय लिया गया.

शिक्षा को प्राथमिकता ओर गहनता से प्रोफेशनल के साथ बैठक होंगी.मुस्लिम समाज मे मृत्यु भोज मे सादा भोजन (कड़वी रोटी )दिया जाये.इसके साथ ही कुछ संगठनो के अध्यक्ष ने मरगत मे खाना ना खाने की बात भी कही ओर वो अमल भी कर रहें है.व्यंजन लजीज ना हो.दूसरा स्वच्छता (तहरीक ए सफाई )पर जमीन पर काम किया जाये.

तीसरा निकाह (शादी )को आसान बनाया जाय.फिजूल खर्ची ओर दिखावा बंद हो.चौथा एक गाँव एक गेम जिसके अंतर्गत प्रत्येक गाँव मे खेलो के आयोजन हो.जिससे प्रतिभा आगे आये. इसकी तरतीब बनाकर काम किया जायेगा.

प्रोग्राम मे कुछ शोशल एक्टिविस्ट को टाइम्स ऑफ़ पिडिया (TOP Grup) हेड अली आदिल सहाब द्वारा 2023 शोशल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित भी किया. जिनको ये अवार्ड गये. उनके नाम इस प्रकार है -मास्टर इसरार साहब ,आशु चौधरी जी,सलीम चौधरी, अज़मली जी, तहसीन जी, कलीम त्यागी जी, तंसीर चौधरी, महेंदी हसन ओर साजिद चौधरी.प्रोग्राम मे निम्न संगठन ओर शोशल एक्टिविस्ट ने हिस्सा लिया.

सलीम चौधरी (जिला पंचायत,संरक्षक FMJA), आशु चौधरी (अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम जाट एसोसिएशंस ),डॉ शकील अहमद बागपत (चेयरमैन ऑल इंडिया मुस्लिम काउंसिल,

मौलाना नूरहसन साहब फेडरेशन कोषाध्यक्ष (अलफुरकान चेरिटेबल ट्रस्ट ),उस्मान इंजीनियर साहब (MMWS), कलीम त्यागी जी (UDO ), तहसीन असारवी (UDO कांविनर ),जरार चौधरी (अंजुमन सोसायटी )शहजाद त्यागी (महासचिव मुस्लिम त्यागी एजुकेशन सोसायटी ), अताउर्राह्मान अजमली (ओनर A&S pharmecy), मास्टर रहिसुद्दीन (प्रदेश उपाध्यक्ष उर्दू टीचर एसोसिएशन ),

गुलफान इंजीनियर साहब (फेडरेशन वोलिंटियर ), लुकमान चौधरी रूबी इंजीनियरिंग, डॉक्टर तनवीर चौधरी सचिव फेडरेशन (अध्यक्ष जन आवाज समिति मिलाना ), कारी शाबिर महासचिव फेडरेशन (रॉयल चौधरी फाउंडेशन ),अब्दुल सलाम मंसूरी (अध्यक्ष मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश,अफजाल अहमद (अध्यक्ष फ्रेड वेलफेयर सोसाइटी ),मुसर्राफ सिद्दीकी (अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर मिडिया क्लब ),

यूसुफ मंसूरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मुस्लिम समाज दिल्ली ), मोहम्मद इनाम गौर (जिला प्रभारी अमन के सिपाही ), अरशद मंसूरी (अध्यक्ष भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ ), इरफ़ान चौधरी (फेडरेशन उपकोषाध्यक्ष ),हाफ़िज़ मोहम्मद खालिद (अध्यक्ष सामाजिक वेलफेयर ट्रस्ट ),मोहम्मद सलीम चौधरी (WHO ),चौधरी माजिद ठाकरान, नूर हसन बालियान, MS बालियान बालियान, फुरकान चौधरी, मास्टऱ शकील चौधरी, मास्टर इसरार (अध्यक्ष अमन भाई चारा, संपादक विश्व भाई चारा ),

राकिब खोकर (अध्यक्ष DNGN ), क़ासिम खोकर( प्रधान करावल नगर ), शादाब अली मंसूरी (ME&WS UP),साजिद त्यागी जी (डायरेक्टर गॉड ग्रेस इंटर कॉलेज ), नूरा बालियान (BKU ), हाजी जाकिर बुढ़ाना, महबूब अली कल्याणपुर, भूरा प्रधान जी, मास्टर हकीम राव (जिला महासचिव मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन ),मास्टर उस्मान साहब

(MJPM),अरशद मंसूरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ ), साबिर बालियान(छात्र नेता DAV कॉलेज मुज़फ्फरनगर ), तंसीर चौधरी (प्रिंसिपल MRD पब्लिक स्कूल ),एडवोकेट मोहम्मद शौकीन, वालीम भाई खजुरी दिल्ली (शोशल एक्टिविस्ट), साजिद चौधरी (बीजेपी नेता ),एडवोकेट अमजद चौधरी, फरमान चौधरी नरा,साजिद चौधरी (प्रवक्ता FMJA ),

मेहंदी हसन असारा(शोशल एक्टिविस्ट ),फरमान अब्बासी (मिडिया ), नौशाद साहब (स्कूल प्रबंधक ), नाजिम चौधरी (FMJA), मुशरत चौधरी,इंजीनियर मुस्तकीम मंसूरी,मौ. वाज़िद मंसूरी. यूसुफ चौधरी संरक्षक (FMJA ).फारुख तोमर (मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन )

ओर नाजिम चौधरी (FMJA ).प्रोग्राम की मेजबानी फेडरेशन ऑफ़ मुस्लिम जाट एसोसिएशन्स ने की. साथ ही फेडरेशन के अध्यक्ष साहब ने प्रोग्राम मे पहुँचे सामाजिक कार्यकर्ताओ का शुक्रिया अदा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *