दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
लगा रहता है यहां आना और जाना!
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना,
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना !!
मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 7 फरवरी 2024 को शारदेंन स्कूल मुजफ्फरनगर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर छात्र छात्राओं ने अपनी सीनियर कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की मंगल कामना की। फेयरवेल पार्टी में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और सबसे अधिक डांस पार्टी में बच्चों ने धमाल मचाया। सभी अध्यापकों द्वारा छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया गया।
इस विदाई समारोह में ओजल सिंघल को मिस फेयरवेल और प्रेमांश गर्ग को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। जूनियर छात्र छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
विद्यालय के डायरेक्टर विश्व रतन जी ने बच्चों को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि “एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो- उसी को सोचो और उसी के स्वप्न देखो। उस विचार से अपने मस्तिष्क, पेशियों, कोशिकाओं, शरीर के हरेक भाग को उससे भरने दो और दूसरे अन्य विचारों को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का रास्ता है।
डायरेक्टर महोदय ने छात्र छात्राओं को सफलता का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जीवन के महत्व को समझो। छात्र-छात्राएं अनुशासित रहते हुए राष्ट्र के विकास को अपना लक्ष्य मानकर कार्य करें।
स्कूल की प्रधानाचार्य धारा रतन ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी पढ़ाई को कठिन परिश्रम से जारी रखते हुए सफलता को हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि अपने जीवन में एक उद्देश्य बनाना जरूरी होता है और वह उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है ।जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन नहीं होता अगर वे परिश्रम करते हैं तो अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो जाते हैं।