छुटमलपुर सहरानपुर (Shah Alert)
छुटमलपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत नीट परीक्षा में सफ़लता पाने वालें छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की जी.आर.पी. अल हिंद की और से सम्मान समारोह का आयोजन छुटमलपुर अपना दस्तरखान होटल में किया गया।
समारोह में नीट 2024 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जी.आर.पी. अल हिंद के अध्यक्ष मौलाना उस्मान नदवी ने नीट व इंटरमीडिएट के सभी स्टूडेंट्स को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीट 2024 की परीक्षा में सहारनपुर के छात्र छात्राओं ने इस बार कमाल करके दिखा दिया है, हमारे ग्रुप मकसद यही है बिज़नेस और अच्छी तालिम के साथ बच्चों को आगे बढ़ाया जाएं साथ ही नशे से समाज़ के बच्चों को दूर ऱखने को भी कहा , नगर पंचायत छुटमलपुर अध्यक्ष शमा परवीन ने कहा अब हमारे बच्चे भी किसी से कम नहीं हें हर फील्ड हर विभाग में नजर आते हें में आप से ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी बस आप आपने बच्चों को एजुकेशन लाइन में बढ़ावा दे ! हकीम अब्दुल अजीज ने कहा हमें अपने बच्चों की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है, नीट परीक्षा जिसे दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा माना जाता है। इस् परीक्षा में हमारे बचियों व बच्चों ने शानदार सफलता प्राप्त की उन्हें मुबारकबाद पेश करते हें , यह नीट परीक्षा उन स्टूडेंटस के लिए होती है, जो भारत में सरकारी और निजी संस्थानों में स्नातक चिकित्सा ;एमबीबीएस, दंत चिकित्सा, बीडीएस और आयुष बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस आदि पाठ्यक्रम करना चाहते हैं।
वहीं इन बच्चों को सम्मानित कर पुरस्कार दिए गए, अदीबा मलिक पुत्र चौधरी इसरार, इल्मा मलिक चौधरी इसरार, मौहम्मद दानिश पुत्र मुंतजिर, मौहम्मद उमेर पुत्र कारी मौहम्मद अलीशेर, अबुज़र पुत्र कारी बिलाल अहमद, सुहेल पत्र कारी बिलाल अहमद
वहीं इंटरमीडिएट में सफ़लता सफलता प्राप्त करने वाली छात्रा
सफ़िया पुत्री मौलाना अफजल, सानिया पुत्री सनव्वर
इस मौके जामिया काशीपुर उलूम के नाजिम मौलाना आसिफ नदवी, ब्लॉक प्रमुख हाजी मेहरबान मुखिया इसरार चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू मिर्जा, हाफिज ओवैस वसीम अहमद, मास्टर शमशाद जंग, मोहम्मद साजिद मोहम्मद इखराज, मोहम्मद शाहनवाज डॉक्टर कामिल मलिक अनवर मलिक फुरकान मलिक पत्रकार अकरम मलिक हाफिजअनीश प्रधान इसरान हाजी खुर्शीद मौलाना आबिद इस मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे