अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नयंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.12.2023 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्याभियुक्तगण को ग्राम सीमली के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशादेही से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर, ड्रम, रस्सा आदि अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 21.12.2023 को थानाक्षेत्र शाहपुर के ग्राम सीमली के जंगल में प्लास्टि के बोरे में मृतक भागचन्द उर्फ पिन्टू पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लच्छेड़ा थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर का शव बरामद हुआ था। जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 24.12.2023 को उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हे 02 हत्याभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-
1. सनसपाल पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
2. लालवीर पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम लच्छेडा थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर ।
पूछताछ का विवरणः– गिरफ्तार अभियुक्त सनसपाल उपरोक्त द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि मृतक पिंटू ने मुझसे कई बार पैसे उधार लिए थे तथा अन्य लोगों को भी उधार दिलवाए थे और वापस नहीं किए। जब मैने उसके भाई लालवीर उपरोक्त से बात की तो उसने बताया कि पिंटू से मैं भी परेशान हूं। हम दोनो ने पिंटू की हत्या की योजना बनाई तथा लालवीर ने मुझे इस काम के लिए 03 लाख रुपये देने के लिए कहा। दिनांक 19.12.2023 की रात्रि को पिंटू मेरे पास आया तथा रात में व दिनांक 20.12.2023 की सुबह पिंटू ने मेरे साथ बहुत गाली गलौज किया तो मैने पिंटू को धक्का दे दिया जिससे उसका सिर दिवार में लगा तथा वह बेहोश गया तब मैने बिजली के तार से करेंट लगा कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद योजनानुसार मैने पिंटू की लाश को एक बोरे में बंद करके ट्रैक्टर पर लादकर ग्राम सीमली में रोहताश के खेत में फेंक दिया था।
बरामदगीः-
01 टैक्टर मैसी (घटना में प्रयुक्त)
01 प्लास्टिक का ड्रम (आधा कटा हुआ)
01 बिजली की केविल
01 चोकर का बोरा
01 रस्सा
अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री अजय प्रसाद गौड थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
2. व0उ0नि0 श्री नन्द किशोर थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
3. है0का0-121 श्री रोहताश थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
4. है0का0-227 महेन्द्र सिंह थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
5. है0का0-54 नितिन मलिक थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
6. है0का0-620 मोहित सिरोही थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
7. है0का0-713 दिनेश शर्मा थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
8. हे0कां0 713 दिनेश कुमार थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
9. का0-63 निरोत्तम थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
10. का0-2218 सोमवीर थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
11. का0-870 अनिल थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।