शाह अलर्ट

देहरादूनपुलिसअधीक्षक ग्रामीण द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत होटल/रेस्टोरेंट/बार मालिकों के साथ की गई गोष्ठी, सुरक्षा हेतु किये जा रहे प्रबंधों के विषय में मांगे सुझाव, दिये गए निर्देश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद के अपने अधीनस्थ अधिकारी गणों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नव वर्ष 2024 के आगमन के दृष्टिगत होटल, बार एवं रेस्टोरेंट में होने वाली पार्टियों के दृष्टिगत यातायात एवं शांति व्यवस्था सकुशल बनाए रखने हेतु उनके साथ गोष्ठी का आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु आदेशित किया गया है|

जिस क्रम में आज दिनांक: 29-12-23 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश एवं समस्त चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में कोतवाली क्षेत्र के समस्त होटल/रेस्टोरेंट/बार मालिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी के दौरान सभी से आवश्यक सुझाव एवं समस्याओं की जानकारी लेकर निम्नलिखित निर्देश निर्गत किये गये। 👇🏻

1️⃣: सभी प्रतिष्ठान स्वामी अभी से ही यह सुनिश्चित कर लें उनके प्रतिष्ठानो में लगे सीसीटीवी कैमरे भली प्रकार कार्य कर रहे हैं अथवा नहीं तथा खराब पडे सीसीटीवी कैमरों को सही कराकर सुचारू रूप से संचालित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

2️⃣: सभी प्रतिष्ठान पार्किगं व्यवस्था के लिए अपना स्टाफ जरूर रखें, जो कि प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से पार्क करवाना सुनिश्चित करेंगा। यदि कोई भी वाहन अव्यवस्थित तरीके से खडा पाया गया तो उसे पुलिस द्वारा टो कर उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

3️⃣: सभी प्रतिष्ठान अपने यहां किसी भी प्रकार के आयोजन से पूर्व अपने नजदीकी थाने को कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे, जिससे की पुलिस बल नियुक्त किया जा सके ।

4️⃣: सभी प्रतिष्ठान स्वामी अपने-अपने प्रतिष्ठानो में लॉ एण्ड आर्डर बनाये रखने में पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे, किसी भी प्रकार की अपरिहार्य स्थिती होने पर पुलिस हैल्प लाइन नम्बर 112 पर सम्पर्क करें, जिससे यथाशीघ्र पुलिस द्वारा आपकी सहायता की जा सके।

5️⃣: हुडदंग मचाने वालों के विरूद्ध होगी कडी कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *