शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर। नारी शक्ति के शौर्य की प्रतीक, भारत की आन बान शान, झांसी की रानी

वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयन्ती के अवसर पर उन्हें किए गए श्रद्धा सुमन अर्पित

आज 19.11.2023 को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बुढाना मे रानी लक्ष्मी बाई जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी के नारे के साथ डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्री शिवराज सिंह सदस्य इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, वॉर्डन श्रीमती रश्मि रानी एवम छात्राओं द्वारा उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति जनपद- मुजफ्फरनगर द्वारा छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। रानी लक्ष्मीबाई के संघर्ष व बलिदान की गाथा प्रत्येक भारतीय नारी को सदा प्रेरित करती रहेगी। रानी लक्ष्मी बाई /

मणिकर्णिका तांबे की जयंती के अवसर पर उनसे सम्बन्धित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सफल छात्राओं/ प्रतिभागियों निकिता, सुहाना,राधा व सादिया को डॉ राजीव कुमार द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के प्रतीक चिन्ह भेंटकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया के निर्देशन में जनपद मुजफ्फर नगर मे जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवम डा राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन हेतु निरन्तर जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *