स्थानीय लोगो की मांग है जब उच्च न्यायालय ने 1.5 है का कब्रिस्तान मानकर सीमांकन के लिए निर्देशित किया है तो पहले MDDA सीमांकन करवाये तब सड़क का काम शुरू करें।
देहरादून। कारकी ग्रांट में विजलेंस ऑफिस के नजदीक हरिद्वार बाईपास से सचिवालय आवास कॉलोनी तक एम डी डी ए द्वारा करे जा रहे सड़क निर्माण कार्य में फिर विवाद पैदा हुआ सड़क के काम को अवैध बताते हुए स्थानीय लोगो ने काम करने आये ठेकेदार के लोगो का घेराव कर दिया और समान से भरे डम्परों को रोक लिया जिसके बाद वहां MDDA से तो कोई नही आया पर निजी कॉलोनी बना रहे सचिवालय आवास समिति के लोग जो सड़क बनाने के पक्षधर हैं वहां पहुंच गए और देखते ही देखते माहौल गर्म होगया जिसकी सूचना मिलने पर पटेल नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगो की मांग है जब उच्च न्यायालय ने 1.5 है0 का कब्रिस्तान मानकर सीमांकन के लिए निर्देशित किया है तो पहले MDDA सीमांकन करवाये तब सड़क का काम शुरू करें। MDDA पर सड़क के काम के लिए भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुस्लिम बस्ती के लोगो ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करी और सचिवालय समिति से आये प्रदीप पपने लोगो के सवालों का जवाब नही दे सके और मौके से नदारद हो लिए।
कार्यक्रम में मुख्य शिकायत कर्ता इस्लाम, गुलिस्ता ख़ानम, इनाम, आफताब, नाज़िया, शहजादी, किश्वर,सोनू, आसिफ,सावेज, जिशान्द, तबसुल, दिलशाद, शमशाद,नफ़िज़,जाबीर आदि तमाम करगी ग्रांट मुस्लिम बस्ती के लोग मौजूद थे।