अधिकारियों/कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश:-
मुजफ्फरनगर। अवगत कराना है कि आज दिनांक 06.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय की शाखाओं का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आंकिक शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, आईजीआरएस सैल, महिला आयोग, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, महिला हेल्प डेस्क आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकॉर्ड को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान शाखाओं के अभिलेखों के रख-रखाव को चेक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा सम्बन्धित को उनका निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त शाखा प्रभारी व शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज: दरगाह पर भगवा झंडा फहराने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार,
संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ीं मुश्किलें, SIT करेगी पूछताछ; बोले– “मुझे जबरन घसीटा जा रहा है”
सऊदी अरब का बड़ा फैसला: भारत-पाक समेत 14 देशों के वीजा पर अस्थायी रोक