शाह अलर्ट

उत्तराखण्ड। आज दिनांक 17.11.2023 को देहरादून युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहित मेहता मोनी के नेतृत्व द्वारा उत्तराखण्ड सरकार का पुतला दहन किया गया जैसे कि आप सभी को ज्ञात होगा की उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में टनल कार्य चल रहा था वही कार्य कर रहे टनल के अंदर 40 मज़दूर टनल ध्वस्त होने के कारण 6 दिन से टनल के अंदर फसे हुए है परन्तु उनको बाहर निकलने के लिए कुछ नही किया गया है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है

आखिर मजदूरों को कैसे बाहर निकाला जाएगा इतनी बड़ी घटना हो गई है 6 दिन बीत चुके है और सरकार पूरी तरह फैल नजर आ रही है 6 दिन से फसे 40 मजदूरों की जिंदगी की जिम्मेदारी कोन लेगा ? और उनके परिवार की देख रैख की जिम्मेदारी कोन लेगा राज्य सरकार द्वारा एक ड्रिल मशीन हरकुलेश जेड द्वारा मंगाई गई जो की खराब थी हिना जांच के मशीन मंगाई जाती है अगर जांच करके मंगाते तो खराब न निकलती क्या राज्य सरकार की टनल बनाने की यही तैयारी थी यही से पता चलता है की पुष्कर धामी जी अपने हर कार्य में असफल है राज्य के मुख्यमंत्री अपने राज्य की हर परिस्थिति देखने के बजाय भाजपा का दूसरे राज्यों में जाकर स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार कर रहे है और झूठी वाह वाही लूट बटोर रहे है| अगर जल्द से जल्द 40 मजदूरों की जिंदगी नही बचाई गई तो युवा कांग्रेस का एक एक सिपाही सड़को पर उतर आयेगा और उग्र आंदोलन करेगाइस मौके पर युवा नेता रितेश छेत्री, प्रदेश सचिव फारूक राव, विनीत प्रशाद भट्ट, ऋषभ जैन, पीयूष जोशी, अभिषेक बिष्ट, मनीष छेत्री, मयंक रावत, करन, सहजाद अंसारी, अब्दुल समद आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *