केंद्र और राज्य सरकारे इस प्रकार की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाये ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कैराना कॉर्डिनेटर इव महासचिव यूपी माइनॉरिटी कांग्रेस मंडल प्रभारी सहरानपुर सोनू पठान ने छत्तीसगढ़ राज्य में सहारनपुर व शामली जनपद के मुस्लिम युवकों के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए राज्य सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। कैराना कॉर्डिनेटर यूपी महासचिव माइनॉरिटी सोनू पठान ने बताया कि पूरे प्रकरण से कांग्रेस हाई कमान को अवगत करा दिया गया कांग्रेस हाइकमन केंद्र और राज्य सरकार से दोषियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने की माँग करेगी और कांग्रेस हाइकमान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री से मामले में हस्ताक्षेप करने और पीड़ित को मुआवज़ा दिये जाने का अनुरोध अनुरोध करेगा और पूरे मामले को संसद और विधानसभा के पटल पर रखेगा जिस से देश में इस तरह की घटनाओं पर तत्काल रोका जाये छत्तीसगढ़ के महासमुन्द-रायपुर सीमा पर महानदी पुल के नीचे, मवेशी तस्करी के सन्देह पर 15 से अधिक लोगो ने महासमुन्द के बरोंडा के मवेशी बाज़ार से खरीद कर ओड़िसा ले जा रहे ट्रक की घेराबंदी कर, उ०प्र० के जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह के ग्राम लखनौती के ट्रक ड्राईवर चाँदमियाँ व सद्दाम खान गुड्डू ख़ान आदि इस मोब लीचिंग का शिकार हो गये कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पूरे देश में
इस तरह की नस्ल भेद को ख़त्म किया जाये और किसी को भी मोब्लीचिंग को रोका जाये इस तरह की घटनाओं से वर्ग विशेष में भय व्याप्त है