शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर से वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष/पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष अशोक कंसल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी प्रांतीय अधिवेशन के लिए आगरा पहुंचे I

प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों का सबसे बड़ा अधिवेशन आगरा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ I ताज नगरी आगरा में वाटर वर्क्स में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रांतीय अधिवेशन हुआ जिसमें 75 जिले और 350 तहसीलों से व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि सहभागिता करने पहुंचे I

इसमें बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी शामिल हुए I अधिवेशन के पहले दिन तीन सत्र हुए I

इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की ओर से जीएसटी की दर कम करने के लिए फिगमेंट समिति को भेज दिया गया है I आगे का निर्णय समिति जल्द ही करेगी I वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है I

देशभर में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है I हम तेजी से वन ट्रिलियन इकोनामी की ओर बढ़ रहे हैं I सभी जिलों से आए व्यापारियों की समस्याओं को गहनता पूर्वक सुना गया एवं उन पर मंथन किया गया I

अशोक कंसल ने अपने उद्बोधन में बताया कि विभिन्न व्यापारों में आ रही समस्याएं जैसे कि ट्रिब्यूनल का गठन, जीएसटी विसंगतियां, छोटी-छोटी गलतियों पर अर्थ दंड लगाने की समस्या, भ्रष्टाचार इत्यादि पर मंथन करके श्वेत पत्र बनाया जाएगा एवं केंद्र सरकार को सुधार एवं समाधान करने के लिए जल्द ही दिया जाएगा I

अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ l आगरा में हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अधिवेशन में मुकुंद मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए I अध्यक्ष पद का दायित्व पुनः प्राप्त होने पर मुकुंद मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों ने पूर्ण रूप से समर्थन दिया है और अपना विश्वास जताया है I उनके इस विश्वास पर खड़े उतारने का प्रयास करते हुए व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा l

व्यापारियों का उत्पीड़न रोकना प्राथमिकता रहेगी l यदि समस्याओं का समाधान सरकार नहीं करती है तो लोकतंत्र के माध्यम से संघर्ष करके व्यापारियों को न्याय दिलाया जाएगा l दिलीप सेठ एवं राजेंद्र गुप्ता को प्रांतीय महामंत्री चुना गया I मुजफ्फरनगर से अशोक कंसल को पुन: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया I

सुलखन सिंह नामधारी को संरक्षक, राकेश गर्ग एवं राजेश जैन को प्रदेश उपाध्यक्ष, दिनेश बंसल को प्रदेश मंत्री, बाबूराम मलिक को संगठन मंत्री, अजय गुप्ता को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया I प्रांतीय अधिवेशन में मुजफ्फरनगर से मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, श्याम सिंह सैनी, दिनेश बंसल, राजेश जैन, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, सुलखन सिंह नामधारी, पंकज शर्मा, हिमांशु कौशिक, अनिल तायल, राकेश गर्ग, सतीश भगत, परवेज गर्ग, रामपाल सेन, बाबूराम मलिक, मनोज गोयल, सरदार अभिजीत सिंह गंभीर, प्रशांत जुनेजा, सचिन मल्होत्रा, रणप्रीत सिंह, अलका शर्मा, रूपम शुक्ला, रितु त्यागी इत्यादि शामिल हुए I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *