मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ’’वर्तमान सामाजिक एवं पारिस्थितिक परिप्रेक्ष्य में समकालीन स्वास्थ्य चुनौती’’ विषय पर चल रहे दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपति प्रोफ़ेसर एचएस सिंह रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेजे के संस्थापक चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डॉ पूनम शर्मा, चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर के प्राचार्य डॉ नरेश मलिक, डीएवी कॉलेज, मुजफ्फरनगर की प्राचार्या डॉ गरिमा जैन, एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्राचार्य डॉ सुधीर पुंडीर, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के निदेशक डॉ एसएन चौहान, श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक (अनुसंधान), डॉ रविन्द्र प्रताप सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ विनित कुमार शर्मा, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के डीन डॉ सुचित्रा त्यागी रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि तथा सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके पश्चात बेसिक साइंस विभाग की अध्यक्षा डॉ पूजा तोमर एवं गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ श्वेता राठी ने सभी अतिथियों को बुकें देकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में चालमार्स विश्वविद्यालय, स्वीडन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वरुण चौधरी एवं चालमार्स विश्वविद्यालय स्वीडन की ही वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. ऋचा चौधरी, टीकटैक, कैलीफोनिया अमेरिका के डाटा साइंटिस्ट ईशा शाह, जम्मू कश्मीर के एक्सटेंशन एसीस्टेंट एंड प्लांट डाक्टर डा0 शिशुपाल बामोतरा, एमएलजेंएन पीजी कॉलेज, सहारनपुर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीमा रानी, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ नीलम अग्रवाल, एसडी कॉलेज, मुजफ्फरनगर की एसोसिएट प्रोफेसर डा0 शुचि मित्तल, मुख्य समाज सेविका सोनिया लूथरा एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मिताली अग्रवाल रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपति प्रोफ़ेसर एचएस सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए हमारे प्रतिरोधक क्षमता पर प्रभाव डालने वाले पारिस्थितिक एवं सामाजिक कार्य कारकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम जैसा आहार लेते हैं उसी के रूप हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता हैं। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वीडन के डा वरुण चौधरी ने स्वास्थ्य चुनौतियों को निवारण के लिए वैज्ञानिक स्तर पर की गई शोधों एवं प्रयासों के विषय में बताया। उन्होंने चुम्बकीय नैनो मैटेरियल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इसके बाद स्वीडन की ही चालमार्स विश्वविद्यालय स्वीडन की वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ ऋचा चौधरी, ने अपने वक्तव्य में स्थाई बीमारियों के निवारण और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले कुछ क्रियात्मक आहार के विषय में बताया। इसके बाद जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. शिशुपाल बामोतरा ने आज की स्वास्थ्य चुनौतियों के निवारण के विषय में बताया।
इस अवसर पर मुख्य समाज सेविका डॉ सोनिया लुथरा ने अपने वक्तव्य में बताया कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये तनाव मुक्त रहना आवश्यक है। आज के वातावरण में सबसे अधिक आवश्यक तनाव मुक्त रहना है इसके अतिरिक्त उन्होंने तनाव प्रबंधन के कुछ महत्वपूर्ण उपाय के विषय में भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
इसके बाद प्रथम दिन में आयोजित हुई पोस्टर प्रदर्शनी एवं मौखिक भाषण के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। पोस्टर प्रदर्शन में प्रथम स्थान सिमरन, बीएससी(बायोटैक्नोलॉजी) द्वितीय तथा तृतीय स्थान बीएससी(होमसाइंस) के फिरदौस जैदी तथा अलमिसबा ने प्राप्त किया। वही मौखिक भाषण में एमबीए की सारा महक एवं अनाघा कुलश्रेष्ठ ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर के प्राचार्य डॉ नरेश मलिक ने अपने सम्बोधन में वर्तमान समय के सामाजिक, वैज्ञानिक एवं पारिस्थतिक गतिविधियों से पडने वाले गलत प्रभावों तथा उनके निवारण के उपायों का वर्णन करते हुये सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सेमिनार के मुख्य अतिथि मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपति प्रोफ़ेसर एचएस सिंह का धन्यवाद व्यक्त करते हुए महाविद्यालय की अध्यक्षा डा पूनम शर्मा एवं श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने उन्हें महाविद्यालय का प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुये बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ पूजा तोमर ने बताया कि इस सेमिनार में लगभग 200 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराने के साथ-साथ अपनी प्रस्तुति के रूप में अनेक विषयों पर विचार व्यक्त किए। इसके उपरान्त चयनित विद्यार्थियों की प्रस्तुति के लिए मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियो को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
अन्त में श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल ने सभी मुख्य अतिथियों, उपस्थित विद्यार्थियों एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीराम कॉलेज की फेकल्टी श्रुति मित्तल के द्वारा किया गया।
सेमिनार को सफल बनाने में बेसिक साइंस विभाग की अध्यक्षा डा0 पूजा तोमर एवं गृह विज्ञान विभाग की डीन डा0 श्वेता राठी के साथ दोनो विभागों के प्रवक्तागण डॉ मनोज मित्तल, ऋषभ भारद्वाज, डॉ रीतू पुंडीर, मीनल मान, विवेक, राजदीप सहरावत, अंजली सैनी अंजली चौधरी, विनय कुमार सचिन शर्मा, रूबी पोशवाल, काजल मावी, सोफिया अंसारी, ईशा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, आयशा गौर आदि उपस्थित रहे।