मेहसाणा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां कहा कि जितना भारत के कारण जी-20 की चर्चा हुई जी-20 के बारे में ऐसा वातावरण बन गया कि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसे जी-20 का पता नहीं होगा।श्री मोदी ने गुजरात के मेहसाणा में आज लगभग 5800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के देशों में कोई भी वहां पहुंचा नहीं, जहां हमारा भारत पहुंचा है। जी-20 की दुनिया के लोगों में शायद ही इतनी चर्चा हुई होगी। जितना भारत के कारण जी-20 की चर्चा हुई। जी-20 के बारे में ऐसा वातावरण बन गया कि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं होगा कि जिसे जी-20 पता नहीं होगा, क्रिकेट में 20-20 के बारे में पता नहीं होगा। जी-20 में विश्व के नेता भारत के कोने-कोने में गए और अंत में दिल्ली में भी भारत का वैभव और भारत के लोगों की क्षमता देखी और दुनिया चकित हो गई।प्रधानमंत्री ने कहा विश्वभर के नेताओं का भारत के लिए उनके मन में कौतुहल जागने लगा। भारत का सामर्थ्य और उनकी क्षमता का परिचय समग्र दुनिया को दिख रहा है। भारत में आज एक से बढ़कर एक आधुनिक इन्फ्रास्ट्क्चर का निर्माण हो रहा है। रोड, रेल या फिर एयरपोर्ट हो, आज जितना भी निवेश भारत के कोने-कोने, गुजरात के कोने-कोने में हो रहा है।श्री मोदी ने कहा कि आज से वर्षों पहले इसका नामोनिशान नहीं था। आज इतना बड़ा काम हो रहा है, परंतु एक बात आप बहुत अच्छी तरह से जानते हो कि विकास के जो बड़े-बड़े काम हो रहे हैं, हिम्मत से जो निर्णय लिए जा रहे हैं और गुजरात जो तेज गति से आगे बढ़ रहा है, उसमें गत समय में मजबूती से काम किया गया है।उन्होंने कहा कि आपको ऐसा नहीं लगा होगा कि प्रधानमंत्री आए हैं। आपको ऐसा ही लगेगा कि अपने नरेन्द्र भाई आए हैं। इससे बेहतर और क्या हो सकता है। नरेन्द्र भाई को आप पहचानते हो कि वह एक बार संकल्प ले लें तो पूरा करके ही रहते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी मुझे अच्छी तरह से जानते हो कि आज जो देश में तेजी से विकास हो रहा, जो दुनिया में वाहवाही और चर्चा हो रही है। दुनिया में जय-जयकार हो रही है उसके मूल में इस देश के कोटि-कोटि जनों की ताकत है। जिन्होंने देश में स्थिर सरकार बनाई। हम तो गुजरात के अनुभवी हैं, लंबे समय से गुजरात में स्थिर सरकार होने के कारण पूर्ण बहुमत की सरकार होने के कारण हम एक के बाद एक निर्णय कर सके हैं और उसका फायदा भी गुजरात को हुआ है।