मुजफ्फरनगर। (Shah Alert)
अवगत कराना है कि आगामी त्यौहार ईद अल-अज़हा को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आज दिनांक 15.06.2024 को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र, संवेदनशील व भीड-भाड वाले स्थानों(मिनाक्षी चौक, भगत सिंह रोड, शामली रोड, शिव चौक,फक्करशाह चौक, खालापार आदि) पर फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रमणशील रहने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने, चेकिंग के दौरान हूटर/प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों पर कार्यवाही करने, सामप्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/हुडदंग करने वालों पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद कर सभी को त्यौहारों के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने, खुली जगह पर व प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न देने, कुर्बानी के अवशेष नगर पंचायत की गाडी में ही डालने/निर्धारित स्थान पर गढ्ढे में दबाने, सोशल मीडिया पर कुर्बानी के फोटो/वीडियो शेयर न करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी।