चेन्नई, l पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सहित विपक्षी दलों इंडिया गठबंधन की शीर्ष महिला नेता आगामी 14 अक्टूबर को तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की ओर से आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करेंगी तथा संसद में पारित महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण को तत्काल लागू करने की मांग करेंगी।
द्रमुक लोकसभा सदस्य और महिला विंग की नेता कनिमोझि ने मंगलवार को यहां अपने बयान में कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक पार्टी के अध्यक्ष एम.के.स्टालिन दिवंगत मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि की जन्मशती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।