शाह अलर्ट

जिला गन्ना अधिकारी महोदय के दिशानिर्देशन में गन्ना समिति तितावी में स्थापित फार्म मसीनरी बैंक में उपलब्ध ट्रेक्टर व मलचर से ग्राम भेसानी चीनी मिल खाईखेड़ी के किसान के खेत में पड़ी गन्ने की पत्ती की मलचिंग समिति सचिव सतीश कुमार व गन्ना पर्यवेक्षक गोपीचंद तथा संजीव कुमार DGM चीनी मिल खाईखेड़ी की उपस्थिति में कराई गयी।

                                              आज दिनांक 15-12-2023 को जिला गन्ना अधिकारी संजय शिशोदिया  के दिशानिर्देशन में गन्ना समिति तितावी में स्थापित फार्म मसीनरी बैंक में उपलब्ध ट्रेक्टर व मलचर से ग्राम भेसानी चीनी मिल खाईखेड़ी के किसान नवीन कुमार ने अपने गन्ने को चीनी मिल में सप्लाई करने के बाद खेत में पड़ी गन्ने की पत्ती की मलचिंग  समिति सचिव सतीश कुमार व गन्ना पर्यवेक्षक गोपीचंद तथा संजीव कुमार DGM चीनी मिल खाईखेड़ी की उपस्थिति में कराई,ट्रेक्टर से मलचिंग करते हुए देख कर ग्राम के अन्य किसानों की भी मलचर चलवाने के लिए डिमांड आई है,इस प्रकार पत्ती की मलचिंग करने से गन्ने की पत्ती मिट्टी में मिलकर भूमि में जीवांश पदार्थ की मात्रा में वृद्धि होती है,और भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है,जीवांश के कारण ही खेत में खड़ी फसल भूमि में पड़े हुए सुक्ष्म पोसक तत्वों का पोषण कर पाते हैं अतः सभी किसान भाईयों से निवेदन है की आप सभी सहकारी गन्ना विकास समिति तितावी  में उपलब्ध यंत्रों को निर्धारित शुल्क में प्राप्त करके लाभ कमाएं,और खेत में पत्ती को बिल्कुल भी न जलाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *