थाना औरंगाबाद पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में लूट करने वाले 02 शातिर अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, मोबाइल व बाइक बरामद।
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) December 7, 2023
पुलिस अधीक्षक नगर की बाइट👇
#UPPolice pic.twitter.com/ORJ6OTnGWG
बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार एवं गोली बारुद बरामद किये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि 06/07 दिसंबर की रात्रि में पुलिस जहांगीराबाद रोड पर जनौरा तिराहे के पास वाहन चैकिंग में व्यस्त थी, इस बीच एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रुकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक को तेजी से भगाने लगे।
पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर ग्राम जनौरा रोड पर बने ब्रेकर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिस पर बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सतेन्द्र उर्फ लाला और बिन्नामी के रूप में की हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, मोबाइल फोन, नकदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड व बाइक बरामद हुई है। उन्होने बताया कि बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं। इन्होने 30 नवंबर को लूट की घटना कारित की थी।