शाह अलर्ट

मुमुजफ्फरनग। छात्रों को जागरुक यातायात नियमों के पालन की दिलाई गयी शपथ।अवगत कराना है कि जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से दिनांक 15.01.2024 से 314.02.2024 तक ‘सड़क सुरक्षा माह’ का आयोजन किया जा रहा है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 19.01.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में एसडी कन्या इण्टर कॉलेज मे सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सड़क सुरक्षा कार्यशाला के दौरान अधिकारीगण द्वारा स्कूली छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों से अवगत कराया गया तथा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी छात्रों से जीवन में अनुशासन बनाए रखने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

तत्पश्चात सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गयी। इस दौरान यातायात निरीक्षक श्री उम्मेद सिंह मय टीम, परिवहन अधिकारीगण, एसडी कन्या इण्टर तॉलेज के अध्यापकगण/स्टॉफ एवं छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *