शाह अलर्ट

सहारनपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए कांग्रेस ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ का आगाज सहारनपुर जिले से किया।

 कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी के मन्दिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. राय के नेतृत्व में शुरू हुई यात्रा पहले दिन बेहट होते हुए गंगोह नगर पालिका के गणेश शंकर विद्यार्थी चौक पर खत्म हुई।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस अवसर पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी की सरकार नहीं है. बीजेपी सरकार किसानों की समस्या पर कान बंद कर लेती है, वो गन्ना किसानों को सही मूल्य नहीं दे पा रही है, बीजेपी बलात्कारियों को चुनाव में टिकट देती है और पेट्रोल और गैस के दाम लगातार बढ़ाती है, लेकिन रोजगार के अवसर मुहैया नहीं कराती है. राय ने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पूर्व में निकाली गयी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से प्रेरणा लेकर ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ शुरू की गई है जो लखनऊ के शहीद स्मारक पर खत्म होगी. मोहब्बत की ओर कदम बढ़ रहे हैं और अपना प्रदेश जुड़ रहा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनता ने अगर साथ दिया तो 2024 में हम बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकेंगे. बीजेपी सरकार पर लोगों के बीच दूरियां पैदा करने का आरोप लगाते हुए राय ने कहा कि कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का उद्देश्य लोगों को जोड़ना है. काग्रेस लोगों के बीच पहुंचकर उसने यात्रा से जुड़ने का आह्वान करेगी. राय ने बताया कि सहारनपुर से शुरू हुई 18 दिन की यह यात्रा लखनऊ तक जायेगी और इसमें 300 से ज्यादा नेता शामिल होंगे. 

उन्होंने बताया कि जिन-जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी वहां के स्थानीय कार्यकर्ता भी इससे जुड़ते जाएंगे. इस यात्रा में 161 स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं भी होंगी. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता आम लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे. साथ ही कांग्रेस पार्टी की बात जनता के सामने रखेंगे।

इस अवसर पर ‘यूपी जोड़ो यात्रा’ में मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता पुनीत पाठक ने बताया की यात्रा में नेता विधान मंडल आराधना मिश्रा मोना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक इमरान, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय सचिव – धीरज गुर्जर, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, संगठन महासचिव सचिव अनिल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, वरिष्ठ नेता शाकिर अली,प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, पूर्व विधायक विवेक बंसल, विवेकानंद पाठक, यूपी जोड़ो यात्रा मीडिया प्रभारी,पूर्व राज्यमंत्री सीपी राय, प्रवक्ता अंशू अवस्थी, सचिन रावत, अभिमन्यु त्यागी, कुंवर निषाद, तमजीद अहमद, राजकुमार मौर्य, अनिल यादव, विदित चौधरी, शाहनवाज आलम, अरशद राना सहित सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *