शाह अलर्ट

भारत सरकार की अमृत योजना मे चयनित शामली जी आई एस की आपत्ति के लिए विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा ने 14 व 15 जून को आपत्ति को सुना

सिकंदर अली
ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर:- (Shah Alert)
भारत सरकार दुवारा अमृत योजना के तहत शामली मे विकास का स्वरूप लाने के लिए कार्य शुरू हो चुका है स्थानीय लोगो ने आपत्ति दर्ज कराई है जिसमे 169 आवेदको ने आपत्ति की थी मुजफ्फनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना ने सभी को नोटिस भेजकर जन सुनवाई व आपत्ति के निस्तारण के लिए बुलाया था जिसमे 14 व 15 जून की तिथि नियत की गयी थी 107 आवेदको ने उपस्तिथ होकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है 68 आवेदक उपस्तिथ नहीं हुए है
मुजफ्फनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना ने बताया की सभी आवेदको की सभी आपत्ति को सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है जो आवेदक उपस्तिथ नहीं हुए है अगर वो समिति के समक्ष उपस्तिथ होते है तो उनकी आपत्ति को भी सुना जायेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *