शाह अलर्ट

लखनऊ। कांग्रेस की सहारनपुर से शुरू हुई उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा का आज लखनऊ में समाप्त हो गई है। उत्तर प्रदेश के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने यूपी जोड़ो यात्रा के समापन पर कहा कि कांग्रेस प्रभु श्री राम में अपनी आस्था प्रकट करती है, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसे जाना है किसे नहीं… ये व्यक्तिगत निर्णय होगा. इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा निकाली गई थी. इसका लखनऊ में आज समाप्त हो गई. 20 दिसंबर को सहारनपुर से शुरू हुई इस यात्रा को उत्तर प्रदेश की 15 लोकसभा सीटों और 11 जिलों से निकाल गया।

उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनने के बाद पहली बार लखनऊ आए कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने हजरतगंज हनुमान मंदिर में दर्शन किए।

उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा की समाप्ति कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि देश के हर आदमी की रग -रग में श्री राम बसे हैं. यह आस्था का विषय है, लेकिन इसका राजनीतिकरण हो रहा है, जो मान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट रूप से प्रभु श्री राम में अपनी आस्था प्रकट करती है. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसे जाना है किसे नहीं, यह व्यक्तिगत निर्णय है, इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश की पूर्व प्रभारी प्रियंका गांधी की उत्तर प्रदेश में भूमिका को लेकर अविनाश पांडे ने कहा कि प्रियंका गांधी ने यूपी में जिस तरीके से संगठन को समय दिया. इसे कोई भी भुला नहीं सकता. उन्होंने यूपी में कांग्रेस संगठन की जो नींव रखी है, उस उसे आगे बढ़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी के किसानों, महिलाओं और बेरोजगारों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जो प्रियंका गांधी की परिकल्पना है और समाज में भाईचारे को मजबूत करने को लेकर उन्होंने जो कदम उठाए हैं, हमारी कोशिश रहेगी कि उनके जितने भी कार्य हैं. उनको और तेजी से हम आगे बढ़ाएं. 

अविनाश पांडे ने कहा कि यूपी जोड़ो यात्रा का अहम मकसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जो पैगाम था, उसे जन-जन तक पहुंचाना था. नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकला हूं के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *