शाह अलर्ट

(Shah Alert)

कानपुर : 75 लाख रुपये का सोने का बिस्कुट चोरी होने के मामले में पुलिस ने कारोबारी के घर काम करने वाली महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो मानसी उसमें रुक-रुक कर चलती दिखाई दी और शक के बिना पर उसे हिरासत में लिया. इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई. 

आरोप है कि मानसी ने 2 जून को अलमारी में रखा 1 किलो का सोने का बिस्कुट चुरा लिया था. जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये थी. जांच के दौरान पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. लेकिन कैमरे में कुछ भी दिखाई नहीं दिया. आसपड़ोस और मानसी से भी पूछताछ की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आसपास और गली-मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो मानसी उसमें रुक-रुक कर चलती दिखाई दी और शक के बिना पर उसे हिरासत में लिया. इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई. 

डीसीपी एसके सिंह ने बताया कि मानसी के पास से सोने का बिल्कुट बरामद कर लिया गया है. पीड़ित लाल बंगला के कालीबाड़ी निवासी विपिन सिंह के अनुसार उनकी चौक सराफा में विपिन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. वह टंचिंग और रिफाइनरिंग का काम करते हैं, जिसके चलते छोटे दुकानदार उनसे काम करवाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *