शाह अलर्ट

लखनऊ । नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार बताते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि देश में 15 लाख करोड़ रूपये के फ्राड और नुकसान की भरपाई के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने सोची समझी रणनीति के तहत नोटबंदी का फैसला लिया था।

पार्टी दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म हो जाएगा। महंगाई कम होगी। लेकिन उनका दावा झूठा साबित हुआ। नोटबंदी के बाद भी न भ्रष्टाचार कम हुआ, न महंगाई रुकी और नहीं आतंकवाद खत्म हुआ। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है।

उन्होने कहा कि आंकड़ों के अनुसार आज भी देश में 33 लाख करोड़ कैश मार्केट में है। आज भी ज्यादातर लोग डिजिटल के बजाय कैश में ही लेन-देन कर रहे हैं। जमीनों और प्रमुख चीजों की खरीददारी कैश में हो रही है। सभी ने देखा कि जमीनों की रजिस्ट्री और खरीद में बड़े पैमाने पर कैश में लेन-देन हुआ और भ्रष्टाचार हुआ। अयोध्या में जो जमीनों की रजिस्ट्री हुई उनमें भाजपा के लोग शामिल रहे।

श्री यादव ने डायल 112 रिस्पांश सिस्टम में कार्यरत महिला कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हम इस मांग को उठाएंगे। भाजपा सरकार संवेदनहीन है, वह गरीबी का फायदा उठा रही है। डायल 112 में कार्यरत महिलाओं को नौकरी से निकालने की धमकी दे रही है। त्योहार के दिन बहन-बेटियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

उन्होंने कहा “ हम डायल 112 में कार्यरत महिला कर्मचारियों को भरोसा दिलाते है कि समाजवादी सरकार बनने पर उनको जितनी मांग है वेतन उसका दुगना बढ़ा देंगे। अगर उनकी मांग तीन हजार है तो हम दुगना छह हजार रूपये बढ़ा देंगे।”

श्री यादव ने कहा कि सपा सरकार ने डायल 100 सिस्टम उस समय बनाया था जब पुलिस के पास गाड़ियां नहीं होती थी आने जाने के लिए पेट्रोल और डीजल नहीं मिलता था। ऐसे समय में बेहतरीन रिस्पांस सिस्टम बनाकर पुलिस को सुविधा दी थी। भाजपा सरकार ने डायल 100 पुलिस सेवा को 112 बनाकर बर्बाद कर दिया। आज पुलिस सबसे भ्रष्ट हो चुकी है। हर थाना बिका हुआ है। भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में देवरिया जैसी घटनाएं कराना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *